12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बबिता जी’ ने ‘टप्पू’ से कर ली इंगेजमेंट! जानिए कितने साल पुरानी है दोनों की लव स्टोरी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta), जो बबिता अय्यर की भूमिका निभाती हैं, ने कथित तौर पर टप्पू यानि अभिनेता राज अनादकट (Raj Anadkat) से सगाई कर ली है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Mar 13, 2024

munmun dutta got engaged

मुनमुन दत्ता और राज अनादकट

'बबिता जी' और 'टप्पू' दोनों ने इसी महीने में गुजरात के वडोदरा में अपने परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में सगाई कर ली है। हांलाकि इस जानकारी का अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। इस दोनों के डेटिंग करने की खबरें काफी समय से चल रही हैं।

अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने एक न्यूज पोर्टल को बताया, "मुनमुन और राज के परिवारों ने उनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया है और वे समारोह में भी मौजूद थे। दोनों ने वडोदरा (गुजरात) में एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं।" सूत्र ने यह भी बताया कि वे तब से डेटिंग कर रहे हैं जब राज 2017 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शामिल हुए थे। वास्तव में, शो के सेट पर हर कोई उनके रिश्ते के बारे में जानता था। हांलाकि अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है।

यह भी पढ़ें: नागरिकता कानून लागू होने पर भड़के साउथ स्टार थलापति विजय, बोले ये मंजूर नहीं…

मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की कथित डेटिंग की खबर मीडिया के हवाले सितंबर 2021 में उजागर हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम के सभी लोग उनके रिश्ते के बारे में जानते थे। हालांकि, मुनमुन ने पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस रिपोर्ट का जोरदार खंडन करते हुए इसे खारिज कर दिया था।