
आनंद का जिगर को लेकर शक आनंद-आनंदी के रिश्ते में भर रहा कड़वाहट
आनंद और आनंद फिर प्लान करते हैं की जिगर के लिए एक डेट ढुंढी जाए। दोनों फिर जिगर से कहते हैं कि तुम्हारे लिए हम डेट ढुंढेंगे और फिर आनंद जिगर से उसका फोन मांगता है। आनंद और आनंदी जिगर के लिए डेट ढुंढते हैं। आज के ऐपिसोड में हम देखेगें जिगर के लिए डेट फिक्स करने के बाद आनंद और आनंदी खुश हो रहे होते हैं।
जब आनंद आनंदी से उसके बिजनेस के बजट के बारे में पूछता है, तो आनंदी कहती है बजट का डिपार्टमेंट जिगर संभालता है। जिसके बाद आनंद कहता है ठीक है में जिगर से इस बारे में बात कर लुंगा। आनंद जिगर से मिलता है और बजट के बारे में बात करता है और इसके बाद कहता है कि आज तुम्हारी डेट है मगर तुम खुश क्यों नजर नहीं आ रहे।
जिगर कहता है में ये सब आनंदी के लिए कर रहा हुं, जिसके बाद आनंद कहता है कि कहीं अभी भी तुम आनंदी से...। फिर जिगर कहता ऐसा कुछ नहीं है। इसके बाद आनंद और आनंदी का सीन आता है जहां आनंदी आनंद से लंच के लिए पुछती है, आनंद कहता है की लंच क्या होता है ये तो मैं बिल्कुल ही भूल चुका हुं। फिर आनंदी कहती है वेलकम टू द आनंदी लाइफ, अब चलो लंच करने चलते हैं।
अगले सीन में आनंदी के कंपनी में ऐम्पलोईज जिगर के डेट के बारे में बात करते दिखाई दे रहे है। वो लोग कह रहे होते हैं की जिगर और आनंदी मैम दोनों एक साथ अच्छे लगते हैं। एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब आनंदी मैम और जिगर सर एक हो जाएंगे। एम्पलोईज की बात जिगर के साथ डेट पर जाने वाली लड़की सुन लेती है।
यह भी पढ़ें: 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने की अली असगर ने बताई असली वजह, सालों बाद किया बड़ा खुलासा
अगला सीन जिगर की डेट पर शुरू होता है। आनंद और आनंदी भी लंच डेट पर जाते हैं जहां दोनों जिगर के डेट के बारे में बात कर रहे होते हैं। फिर दोनों पुरानी बातों को याद करने लगते हैं। दोनों उसी जगह पर पहुंचे होते हैं जहां जिगर डेट पर गया होता है। आनंद कहता है की जिगर की डेट यहीं पर खत्म हो जाएगी, तो आनंदी कहती है तुम कड़वा खाते हो और कड़वा ही बोलते हो।
तभी जिगर देखता है आनंद और आनंदी भी वहां पर पहुंचे हुए हैं। आनंद पूछता है की तुम्हारी डेट कैसी रही, अब तुम उससे कब मिल रहे हो। जिस पर आनंद कहता है कभी नहीं, मुझे अभी अपने उपर काम करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: जानिए क्या है बॉलीवुड और हॉलीवुड में अंतर, क्यों बॉलीवुड सितारें देखते हैं हॉलीवुड में जाने का सपना और हो जाते हैं छोटे-मोटे रोल करने को तैयार
Published on:
09 Mar 2022 10:46 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
