22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले कपिल के शो से बाहर हुए सिद्धू, अब सामने आई एक और बुरी खबर! मुसीबत में पड़ सकते हैं कॉमेडियन

साल के पहले हफ्ते में नंबर दो पर आने वाला द कपिल शर्मा शो इस हफ्ते यह टॉप पांच से भी बाहर हैं।

2 min read
Google source verification
barc-trp-list-10th-week-kapil-sharma-show-out-of-top-5

barc-trp-list-10th-week-kapil-sharma-show-out-of-top-5

BARC INDIA ने 10 वें हफ्ते की टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस हफ्ते छोटे पर्दे पर बड़ी उलेटफेर देखने को मिल रही है। साल की शुरुआत में ही अपने शो से टीवी की दुनिया में धमाल मचा देने वाले कपिल शर्मा का शो हालिया जारी हुई बार्क रेटिंग में टॉप 5 शोज से भी बाहर हो चुका है।

साल के पहले हफ्ते में नंबर दो पर आने वाला द कपिल शर्मा शो इस हफ्ते यह टॉप पांच से भी बाहर हैं। एकता कपूर के सीरियल 'नागिन 3' ने इस हफ्ते नंबर दो पर अपनी जगह बनाई है।

इस बार के बार्क लिस्ट की बात करे तो दर्शक हर दिन के डेली सोप की जगह रिएलिटी शो को अपनी पसंद बनाते नजर आए। जहां कलर्स टीवी पर दिखाए जाने वाला शो 'खतरों के खिलाड़ी-9' को 3.3 रेटिंग के साथ पहला स्थान मिला। वहीं कलर्स टीवी के ही शो 'नागिन-3' को इस हफ्ते एक स्थान ऊपर की पायदान हासिल हुई है। 2.6 रेटिंग के साथ यह शो टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते दूसरे स्थान पर काबिज है।

जी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य' को 2.2 रेटिंग के साथ तीसरा स्थान हासिल हुआ है। स्टार प्लस के सीरियस 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' को 2.1 रेटिंग के साथ चौथा स्थान और 'सुपर डांसर' को 2.0 के साथ पांचवां स्थान मिला है। वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' इस हफ्ते खिसकर पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि बीते हफ्ते यह शो चौथे स्थान पर काबिज था।