सबकी राय जानने के बाद जब विकास और युविका ने सारी जानकारी बिग बॉस को दी तो उन्होंने किश्वर-अमन की पार्टनरशिप इसलिए बदलने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्होंने टास्क में अच्छा परफॉर्म किया था। इसके बाद घर के कैप्टन युविका-विकास ने दो जोड़ियों में बदलाव किया। सुयश और रिमी में न बनने के कारण दोनों ने सुयश के पार्टनर रिमी को बदलकर प्रिंस को पार्टनर बना दिया और रिमी को रोशेल के साथ भेज दिया। इस समय घर में प्रिंस की डिमांड सबसे ज्यादा हो गई है क्योंकि वे सबके साथ घुल-मिल गए हैं।