14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BB9-Day 4: प्रिंस की बढ़ी डिमांड, किश्वर और विकास को मिला सरप्राइज

बिग बॉस हाउस के कैप्टन विकास और युविका ने सुयश की पार्टनर रिमी को बदलकर प्रिंस को पार्टनर बना दिया है और रिमी को रोशेल के साथ भेज दिया है

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Srivastav

Oct 17, 2015

bigg boss 9

bigg boss 9

मुंबई। सबसे बड़े विवादित शो बिग बॉस 9 में दिनोंदिन टि्वस्ट आता जा रहा है और बिग बॉस लगातार नए-नए खेल खलेते जा रहे हैं। बिग बॉस हाउस में रह रहे घरवालों में से विकास और युविका को कैप्टन चुना गया। अब बिग बॉस उनके कंधे पर बंदूक रखकर लगातार गोलियां चला रहे हैं।

पार्टनर चेंज करने का गोल्डन चांस
सभी घरवालों को बिग बॉस ने मौका दिया कि वे चाहें तो आपसी सहमति से अपने पार्टनर को चेंज कर सकते हैं। इस बारें में कैप्टन विकास और युविका को सबसे बात करने को कहा गया। विकास और युविका ने सबसे बात कि तो रिमी-सुयश और किश्वर अमन को छोड़कर किसी ने भी पार्टनर बदलने को नहीं कहा।

बिग बॉस ने फेंकी गुगली
सबकी राय जानने के बाद जब विकास और युविका ने सारी जानकारी बिग बॉस को दी तो उन्होंने किश्वर-अमन की पार्टनरशिप इसलिए बदलने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्होंने टास्क में अच्छा परफॉर्म किया था। इसके बाद घर के कैप्टन युविका-विकास ने दो जोड़ियों में बदलाव किया। सुयश और रिमी में न बनने के कारण दोनों ने सुयश के पार्टनर रिमी को बदलकर प्रिंस को पार्टनर बना दिया और रिमी को रोशेल के साथ भेज दिया। इस समय घर में प्रिंस की डिमांड सबसे ज्यादा हो गई है क्योंकि वे सबके साथ घुल-मिल गए हैं।

कैप्टन विकास के लिए बड़ा सरप्राइज
आपको याद होगा कि बिग बॉस ने पहले दिन ही कंटेस्टेंट के लिए ट्रबल क्रिएट कर दिया था। बिग बॉस ने कहा था कि हर जोड़ी में से किसी एक को उसका बैग दिया जाएगा और एक के बैग को बर्बाद कर दिया गया था जिसके बाद कई लोग रोने भी लगे थे। लेकिन कैप्टन बनते ही विकास को उनका बैग वापस देकर बिग बॉस ने बड़ा सरप्राइज दिया है। वहीं किश्वर को भी कैप्टन टास्क और लग्जरी बजट टास्क में अच्छा परफार्मेंस करने की वजह से लगेज वापस कर दिया है। बिग बॉस के इस काम से लोग खुश होंगे या गुस्सा इसका पता तो अब अगले एपिसोड में पता चलेगा।

ये भी पढ़ें

image