6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

‘डाकिनी’ नाम की एक रहस्यमयी औरत, जो है बेहद खूबसूरत, रास्ते में जो भी आता है मारा जाता है

Aami Dakini Horror: ‘आमि डाकिनी' कहानी डाकिनी नाम की एक रहस्यमयी औरत की है। वह दिखने में बेहद खूबसूरत है, लेकिन उसकी चुप्पी बहुत कुछ कहती है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 27, 2025

Aami Dakini Horror Drama Series

‘आमि डाकिनी' टीवी शो का एक सीन (फोटो सोर्स: राची शर्मा इंस्टाग्राम)

Horror News: कौन है 'आमि डाकिनी'? जिसके रास्ते में आता यदि कोई बाधा बनता है, तो वह जिंदा नहीं बचता। उसमें प्यार है, जुनून है और विनाश है। यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए समझना होगा ‘मीरा’ की कहानी को? चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं।

रहस्यमयी औरत

'आमि डाकिनी' कहानी, डाकिनी नाम की एक रहस्यमयी औरत की है। वह दिखने में बेहद खूबसूरत है, लेकिन स्वभाव से काफी जिद्दी है। वह बहुत कम बोलती है, लेकिन उसकी चुप्पी बहुत कुछ कहती है। उसकी नजरें लोगों को अस्थिर कर देती हैं और उसकी मौजूदगी बहुत गहरा असर छोड़ती है। उसे सिर्फ एक ही चीज चाहिए, और वो है अपना खोया हुआ प्यार, उसका पति। उसके इस सफर में प्यार, जुनून और विनाश हैं। अगर कोई उसके रास्ते में आता है, तो वह जिंदा नहीं बचता।

'आमि डाकिनी'?

'आमि डाकिनी' एक हॉरर शो है। यह शो इन दिनों चर्चा में भी है। वजह है अनोखी कहानी। एक्ट्रेस राची शर्मा इस शो में मीरा का किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अपनी भूमिका निभाने के लिए भावनात्मक और शारीरिक दोनों तरह से काफी मेहनत करनी पड़ी।

राची शर्मा ने कहा, '''आमि डाकिनी' मेरे अब तक किए गए सभी कामों से बहुत अलग है। इस शो की शूटिंग का तरीका थोड़ा मुश्किल है। शूट के दौरान मुझे कुछ चोट भी आई है, लेकिन शुक्र है कि ये ज्यादा गंभीर नहीं हैं। वह बेहद खुश हैं कि उन्हें मदद करने वाले लोग मिले हैं।”

थ्रिलर से भरपूर है 'आमि डाकिनी'

थ्रिलर से भरपूर 'आमि डाकिनी' में गहराई और भावनाओं का ताना-बाना है, जो सीधे दिल को छू जाता है। डाकिनी के किरदार में एक्ट्रेस शीन दास हैं। एक्टर हितेश भारद्वाज शो में अयान रॉय चौधरी का किरदार निभा रहे हैं। वह एक ऐसा आदमी है, जो चीजों पर शक करता है, लेकिन कहानी में वह एक ऐसी जादुई और अजीब दुनिया में पहुंच जाता है, जो पूरी तरह से अनजानी है।

'आमि डाकिनी' शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: बेटियों सफल बनाने के लिए मशहूर एक्टर ने छोड़ दी थी एक्टिंग, अब करना चाहते हैं वापसी, बताई वजह