26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘द वॉयस सीजन 2’ में नए लुक में नजर आएंगे बेनी दयाल

बेनी दयाल बॉलीवुड में एक ऐसा सिंगर हैं, जो अपने पहनावे पर बहुत काम करते हैं...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Dec 09, 2016

benny

benny

मुंबई। गायक बेनी दयाल सिंगिंग रियलिटी कार्यक्रम 'द वायस सीजन 2' के आगामी सीजन में कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने अपना लुक खुद बनाया है। वह कार्यक्रम में एक अपरंपरागत अवतार में नजर आएंगे, जो हिप-हॉप के साथ ही हाई स्ट्रीट फैशन को दर्शाता है। दयाल ने एक बयान में कहा, "मैं अपने लुक पर काफी सालों से काम कर रहा था। लोग अक्सर टी-शर्ट और जैकेट पहनते हैं, लेकिन मैं टी-शर्ट के ऊपर से जैकेट पहनना पसंद करता हूं। मुझे टी-शर्ट बेहद पसंद है। मैं आमतौर पर हैरम पैंट्स के साथ जैकेट पहनता हूं।"

दयाल 'लेट्स नाचो' और 'बदतमीज दिल' के लिए जाने जाते हैं। वह इस रियलिटी कार्यक्रम में गायक शान, नीति मोहन और सलीम मर्चेट के साथ नजर आएंगे। बेनी दयाल को बॉलीवुड का वर्सटाइल सिंगर के तौर पर जाना जाता है। उनकी एक अलग तरह की आवाज है, जो श्रोताओं को बहुत भाती है। इधर वो कॉन्सर्ट को लेकर भी काफी बिजी देखे जाते रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image