
bepanah tv show latest episode all updates watch online
कलर्स टीवी का शो बेपनाह अब एक अच्छे मोड़ पर आ चुका है। हाल में जोया( जेनिफर विंगेट) और आदित्य ( हर्षद चोपड़ा) दोनों ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया। हालांकि प्यार का इजहार काफी देर से हुआ जिसकी वजह से जोया की शादी टूट गई। इस गम को जोया के पिता वसीम साहब बर्दाश्त नहीं कर पाए और जोया को घर से निकाल दिया।
वहीं जब आदित्य की मां अंजना को पता चला कि आदित्य और जोया अब साथ आ चुके हैं तो वह भी काफी गुस्से में आ गई। वह कभी भी जोया को अपने घर की बहू नहीं बनाना चाहती। अब दोनों के घरों से निकाल देने के बाद जोया और आदित्य अकेले अपना घर बसाने निकल पड़े हैं। लेकिन लगता है कि वसीम और अंजना दोनों ही उनकी नई खुशहाल जिंदगी को बिगाड़ने वाले हैं।
जी हां, हाल में आए एपिसोड में आपने देखा कि किस तरह वसीम अपने एक दोस्त को फोन कर आदित्य को मारने की साजिश रच रहे हैं। वहीं आने वाले एपिसोड में आपको अंजना भी जोया को मारने का प्लान बनाती नजर आएंगी।
लेकिन अब आने वाले एपिसोड में आपको कड़ा झटका मिलने वाला है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सिर्फ वसीम ही नहीं बल्कि अंजना भी कुछ ही ऐसा करने की तैयारी कर रही है। अंजना जोया को वैसे ही मारना चाहती है जैसे उसने पूजा को मारा था। इसके बाद आप देखेंगे कि जोया पर हमला होता है लेकिन इसमें आदित्य जोया को बचा लेता है। हालांकि आदित्य अभी अपनी मां संजना के इरादों से अंजान है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या आदित्य अपनी मां अंजना का ये असली चेहरा जान पाएगा।
Updated on:
30 Sept 2018 10:34 am
Published on:
30 Sept 2018 10:28 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
