28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बेहद 2’ के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, इस स्टार को लगी गंभीर चोट, अस्पताल ले जाने पर पता चला…

बेहद 2' ( beyhadh 2 ) के सेट पर हाल में एक हादसा हुआ।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 02, 2020

'बेहद 2' के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, इस स्टार को लगी गंभीर चोट, अस्पताल ले जाने पर पता चला...

'बेहद 2' के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, इस स्टार को लगी गंभीर चोट, अस्पताल ले जाने पर पता चला...

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर शो 'बेहद 2' ( beyhadh 2 ) के सेट पर हाल में एक हादसा हुआ जिसके कारण एक्टर शिविन नारंग ( shivin narang ) को चोट आई है। एक्टर के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। दरअसल, शूटिंग के दौरान शिविन को एक जगह से दूसरी जगह भागते हुए जाना था।

इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर पड़े। शिविन को पहले ऐसा लगा कि उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी, लेकिन बाद में उन्हें काफी दर्द उठा। अस्पताल ले जाने पर पता चला के उन्हें फ्रैक्चर हुआ है। अपने हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने इस घटना के बारे में विस्तार से बताया।

गौरतलब है कि इससे पहले टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' एक्ट्रेस आमना शरीफ भी घायल हो गई थीं। उन्होंने बताया था कि उन्हें एंकल में चोट लगी है।

बता दें 'बेहद 2' में शिविन के अलावा एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ( Jennifer Winget ) और आशीष चौधरी ( ashish choudhary ) भी लीड रोल में हैं। इस शो पहला सीजन 'बेहद' काफी हिट हुआ था।