30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बेहद 2’ के लिए लिफ्ट में शूट कर रही थी जेनिफर विंगेट, हुआ हादसा, जाते-जाते बची जान

बेहद 2 के शूट पर लिफ्ट में अटका जेनिफर विंगेट का केबल, जाते-जाते बची जान.....Jennifer Winget, Beyhadh 2, Shivin Narang  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Dec 28, 2019

Jennifer Winget, Beyhadh 2

Jennifer Winget, Beyhadh 2

टीवी की फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट फिलहाल टीवी शो 'बेहद 2' में नजर आ रही हैं। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि शूटिंग के दौरान स्टार्स के साथ ऐसे हादसे हुए हैं कि मरने से बाल-बाल बचे हैं। अब ऐसा ही कुछ जेनिफर के साथ भी हुआ।

दरअसल, जेनिफर अपने को-स्टार शिविन नारंग एक कंस्ट्रक्शन साइट पर एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे और इस तरह के शूट्स में प्रोडक्शन हाउस सितारों की सुरक्षा के लिए कई इंतजाम रखते हैं, लेकिन कुछ ऐसा हो गया जो जेनिफर कभी भुला नहीं पाएंगी। हुआ यूं कि जेनिफर को लिफ्ट में सीन देना था। इस दौरान तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट अचानक नीचे गिरने लगी, उस समय दुर्भाग्यवश जेनिफर ने सुरक्षा के लिए जो केबल पहना था, वो भी लिफ्ट में अटक गया और वो भी नीचे जाने लगी। उसके बाद शिविन ने तेजी से उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें बचा लिया जिसके बाद जेनिफर की जान जाते जाते रह गई।

हल्की-फुल्की चोटें आई
इस हादसे में जेनिफर और शिविन को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। हालांकि, यह 'बेहद 2' पर पहला हादसा नहीं है, इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। वहीं शो बेहद के शूट के दौरान भी जेनिफर के साथ कई हादसे हुए थे जो चौकाने वाले रहे थे।