
नई दिल्ली: टीवी का काफी पॉपुलर शो 'बेहद' का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है । 'बेहद 2’ में इस बार भी जेनिफर विंगेट ही लीड रोल में नज़र आने वाली हैं । 'बेहद' में जेनिफर के कैरेक्टर माया को लोगों ने काफी पसंद किया था । जेनिफर ने पहली बार किसी सीरियल में निगेटिव कैरेक्टर निभाया था । शो के शुरु होने से पहले मेकर्स इसके टीज़र वीडियो रिलीज़ करते रहते हैं ।
View this post on InstagramA post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) on
'बेहद 2’ का नया टीज़र वीडियो रिलीज़ कर दिया गया है । जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे शेयर किया है । वीडियो में जेनिफर कहती हुई दिखाई दे रही हैं की प्यार की हद होती है लेकिन नफरत की कोई हद नहीं होती । साथ ही उन्होंन कैप्शन में लिखा है की नफरत की एक कहानी जिसकी सारी हदें पार हो जाएंगी क्योंकि माया फिर से आ गई है । 'बेहद 2’ के इस टीज़र वीडियो के आते ही ये वायरल हो गया । फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं । खासकर जेनिफर का एक्टिंग अंदाज़ उन्हें काफी भा रहा है । बता दें की 'बेहद 2’ में इस बार माया बनी जेनिफर बदला लेती हुई दिखाई देंगी । जिस तरह जेनिफर का वीडियो में डरावना लुक दिखाई दे रहा है वैसा ही कुछ सीरियल में भी देखने को मिलेगा ।
'बेहद 2’ का इससे पहले एक और वीडियो भी रिलीज़ किया गया था जिसमें जेनिफर कहती हुई नज़र आ रही थी की नींद नहीं आती कि कोई चैन से सो रहा है । इस वीडियो में माया को काफी गुस्से में दिखाया गया था । एक सीन में वो घड़ी को ज़मीन पर फेक देती हैं । और उनकी आंखों से नफरत के आंसू बहने लगते हैं । ज़ाहिर है की बेहद 2 दर्शकों के बीच फिर से पॉपुलैरिटी बनाने को तैयार है ।
Published on:
16 Oct 2019 05:25 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
