
Shubhangi Atre Ex Husband Death: टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड पीयूष पूरे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। पीयूष पिछले काफी समय से लिवर सिरोसिस से परेशान थे और इस बीमारी से लंबी लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन उन्होंने मौत के आगे घुटने टेक दिए। शुभांगी ने इस दुखद घड़ी में फैंस से अपील कर उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह जल्द इस पूरे मामले पर बात करेंगी। तब तक उन्हें समय दें।
शुभांगी अत्रे और पीयूष ने साल 2003 में शादी की थी। कपल तकरीबन 22 साल तक शादी के बंधन में रहे, लेकिन इसी यानी 2025 में 5 फरवरी को दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे। TOI ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया था कि शुभांगी और पीयूष के बीच बातचीत बंद हो गई थी। जिस वजह से कपल ने अलग होने का फैसला लिया था। वहीं, अपने एक्स-हसबैंड के जाने का शुभांगी को बहुत दुख है।
शुभांगी के एक्स हसबैंड पीयूष एक मार्केटिंग प्रोफेशनल थे। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम आशी है। शुभांगी ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में अपने तलाक के बारे में बात की थी। उन्होंने बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में बताया था कि मेरा तलाक मेरे लिए बहुत दुख देने वाला था। मैंने इस रिश्ते को अपना सब कुछ दिया था। वक्त के साथ मेरे और पीयूष के बीच काफी फासले आ गए थे, जिन्हें मिटा पाना मुमकिन नहीं था। हालांकि अब मैं उस शादी को खत्म कर चुकी हूं, और बहुत सुकून महसूस कर रही हूं जैसे कोई बहुत बड़ा बोझ हट गया हो।
Published on:
22 Apr 2025 09:09 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
