
जागरुकता फैलाने के चक्कर में 'भाभी जी घर पर है' ने किया बीजोपी का प्रचार! मोदी विरोधियों ने कहा- बंद करो शो!
देश में इन दिनों हर तरफ चुनाव का माहौल है। इसी के चलते PM Narendra Modi प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं। जब से लोक सभा चुनाव का ऐलान हुआ है तभी से बॅालीवुड और टीवी जगत में भी हलचल मची हुई है। सभी स्टार्स आपस में पार्टियों को लेकर घमासान कर रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल,'Bhabi ji ghar par hain' के एपिसोड में एक ऐसा सीन दिखाया गया है जिसके बाद से फैंस शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं।
इस सीन में दिखाया गया है की चाय की दुकान पर तीन लोग बैठे हैं। तीनों आपस में बातें कर रहे हैं। एक शख्स कहता है, 'शर्म करो, एक वो आदमी है जो दिन रात देश की अखंडता-स्वच्छता की बात करता है और एक तरफ तुम लोग हो जिन्होंने पूरे कानपुर शहर को गंदगी का गोदाम बना रखा है। जब कुछ साल पहले स्वच्छता अभियान की बात छिड़ी थी, तब सिर्फ जागरुकता की कमी की वजह से ये अभियान ठप्प पड़ गया था, लेकिन आज एक कर्मठ नेता की वजह से ये अभियान फिर से एक्टिव हो गया है।'
'तुमको पता है स्वच्छता अभियान के तहत 9 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है। आज की हमारी सरकार पूरे जोशो-खरोश से लगी हुई है कि भारत की अखंडता और एकता को खतरा न पहुंचे। आज एक कर्मठ, सुशील, ज्ञानी, अतुलनीय पुरुष की वजह से हम स्वच्छता के वातावरण में सांस ले रहे हैं।'
इस सीन को देखकर कुछ यूजर्स काफी नाराज हैं। लगातार लोगों के बयान सामने आ रहे हैं। उनका कहना है की यह सीरियल बीजेपी का प्रचार कर रहा है। ऐसे में कई लोगों ने शो को बंद करने की मांग उठाई है। ऐसे में देखना होगा की इसका क्या रिजल्ट निकलेगा।
Updated on:
09 Apr 2019 05:14 pm
Published on:
09 Apr 2019 10:28 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
