
Pelu Rikshawala fees
नई दिल्ली: टीवी का शो 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Per Hai) लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। काफी वक्त से चले आ रहे इस शो की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Per Hai Cast) के सभी एक्टर आज घर-घर में मशहूर हैं। यह शो लोगों को हंसाने का काम करता है। इस शो के सभी किरदारों की अपनी अपनी अलग यूएसपी है, जिसके कारण लोग उन्हें पसंद करते हैं। बात चाहे अंगूरी भाभी (Anguri Bhabi) की हो या फिर सक्सेना (Saxena) और दरोगा हप्पू सिंह, सभी का अपना एक अलग स्टाइल है। वहीं शो का एक और किरदार है, जो बाकियों से काफी अलग है और वो किरदार है पेलू रिक्शावाला।
शो का यह किरदार कोई डायलॉग नहीं बोलता है। वहीं लोगों के बीच पेलू रिक्शावाला (Pelu Rikshawala) की हंसी भी काफी फेमस है। पेलू डायलॉग तो नहीं बोलता है लेकिन अपने साथ कई पर्ची रखता है और उसके माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति को जवाब देता है। पेलू अपनी सारी पर्चियां अपने मफलर में रखता है। लोगों को हंसाने के लिए उनकी हंसी ही काफी है।
पेलू रिक्शावाला का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम अक्षय पाटिल (Akshay Patil As Pelu Rikshawala) है। अक्षय काफी टाइम से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। बात करें उनकी फीस (Pelu Rikshawala Fees) की तो खबरें हैं कि वह एक एपिसोड के 15-20 हजार रुपये लेते हैं। हालांकि उनकी फीस को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वह एक एपिसोड का 15 से 20 हजार लेते हैं। आपको बता दें कि अक्षय पाटिल बिना डायलॉग बोले ही लोगों के बीच काफी फेमस हैं।
वहीं हाल ही में 'भाबी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाबी यानि शुभांगी आत्रे (Shubhangi Atre Big Boss) को लेकर ये खबरें आ रही थीं कि वह 'बिग बॉस' (Big Boss) के अगले सीजन में हिस्सा ले सकती हैं। लेकिन इस पर उन्होंने कहा कि वह शो उनके लिए नहीं है। शुभांगी कहती हैं, 'मुझे बिग बॉस 14 के लिए कॉल आया है लेकिन अभी मैं 'भाबीजी घर पर हैं' कर रही हूं और मेरे लिए मेरा सीरियल पहले है इसलिए बिग बॉस के घर जाने का तो सवाल ही नहीं उठता।' साथ ही उन्होंने कहा कि 'बिग बॉस' जैसे शो उनके लिए नहीं हैं, क्योंकि जो कंटेंट लोगों को पसंद है वो मैं नहीं दे पाऊंगी। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि फ्यूचर में क्या होता है ये कहा नहीं जा सकता।
Published on:
07 Jun 2020 03:43 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
