7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हुनरबाज’ के सेट पर हर्ष लिम्बाचिया के कारण रोने लगी कॉमेडियन भारती सिंह

भारती सिंह स्टैंडअप कॉमेडियन होने के साथ-साथ शोज भी होस्ट करती हैं। इन दिनों वो अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ शो ‘हुनरबाज’ को होस्ट कर रही हैं। इस रियलिटी शो को करण जौहर, परिणीति चोपड़ा और मिथुन चक्रवर्ती मिलकर जज कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 10, 2022

'हुनरबाज' के सेट पर हर्ष लिम्बाचिया के कारण रोने लगी कॉमेडियन भारती सिंह

'हुनरबाज' के सेट पर हर्ष लिम्बाचिया के कारण रोने लगी कॉमेडियन भारती सिंह

लाफ्टर क्वीन के नाम से मशहूर भारती सिंह आए दिन किसी ना किसी शो के जरिए फैंस के बीच मौजूद रहती हैं। कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने अंदाज से लोगों को हंसाने और उनका दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के घर पर जल्द ही नन्हा मेहमान कदम रखने वाला है। प्रेग्नेंसी के बावजूद कॉमेडियन भारती सिंह काम से पीछे नहीं हटतीं और इन दिनों पति के साथ 'हुनरबाज' को होस्ट कर रही हैं। हाल ही में शो क् एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें भारती रोती नजर आ रही हैं तो वहीं हर्ष भी इमोशनल होते दिख रहे हैं।

रियलिटी शो 'हुनरबाज देश की शान' दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है। शो का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें हुनरबाज के स्टेज पर एक डांस क्रू भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की लव स्टोरी को बताते हुए डांस करते दिख रहे हैं। इस प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'फील क्रू ने डेडिकेट किया भारती और हर्ष की लव स्टोरी को अपनी परफॉर्मेंस। इस वीकेंड वेलेंटाइन्स स्पेशल में देखिए एक ऐसा मंजर जो होगा सबसे खास।'

भारती और हर्ष की दोस्ती से लेकर शादी तक के सफर को इन हुनरबाजों ने बहुत खूबसूरती के साथ पेश किया। इन हुनरबाजों ने अपने एक्ट के जरिए दिखाया कि बिल्कुल अलग होने के बावजूद दोनों बेस्ट कपल हैं। भारती और हर्ष के साथ-साथ ये एक्ट जजेस को भी बेहद पसंद आया। अपनी लव स्टोरी देखने के बाद भारती और हर्ष काफी इमोशलन हो जाते हैं। दोनों की आंखों में आंसू आ जाते है। वीडियो में करण और परिणीति दोनों को गले लगाते हुए उन्हें शांत करा रहे हैं। गौरतलब है कि 'हुनरबाज' स्टेज पर फील क्रू इस वीकेंड 'वैलेंटाइन्स डे' स्पेशल एपिसोड के दौरान भारती और हर्ष को अपना परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें:क्या आपने देखा फिल्म 'पुष्पा' के 'श्रीवल्ली' गाने का इंग्लिश वर्जन? डच सिंगर एमा हीस्टर्स का ये सॉन्ग हो रहा वायरल

आपको बता दें, भारती ने टीवी के मशहूर शो 'इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'कॉमेडी सर्कस', 'कॉमेडी सर्कस का जादू', 'कहानी कॉमेडी सर्कस की', 'कॉमेडी नाइट्स', 'कॉमेडी सर्कस महासंग्राम', 'द कपिल शर्मा शो' जैसे कई शो में काम किया। भारती और हर्ष ने साल 2017 मे गोवा में धूमधाम से शादी रचाई थी। शादी के चार साल बाद दिसंबर 2021 में कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें:साउथ इंडस्ट्री के इन स्टार्स की एक फिल्म की फीस सुन चौंक जाएंगे आप, कईं तो बॉलीवुड के टॉप ऐक्टर से भी ज्यादा लेते हैं फीस