
Haarsh Limbachiyaa and Bharti Singh
नई दिल्ली | फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) हाल ही में ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए थे। हालांकि कुछ दिनों बाद दोनों जमानत पर बाहर आ गए लेकिन अब फिर से उनके ऊपर खतरा मंडरा रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भारती और हर्ष की जमानत याचिका रद्द करने की मांग की है। जेल से बाहर आने के बाद दोनों ने एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया (Social media) पर पोस्ट साझा कर प्यार दर्शाया था। लेकिन लगता है कि हर्ष और भारती की मुश्किलें कम नहीं होने वाली हैं। एनसीबी (NCB) दोनों से अपनी पूछताछ पूरी करना चाहती है।
भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को NDPS कोर्ट की तरफ से जमानत दी गई थी। जिसपर अब एनसीबी ने उनकी जमानत के खिलाफ गुहार लगाई है। एनसीबी का कहना है कि दोनों के घर से गांजा बरामद किया गया और ड्रग्स लेने की बात हर्ष-भारती ने मानी है जिसको लेकर वो पूछताछ करना चाहते हैं। एनसीबी ने कोर्ट से इसीलिए दोनों से पूछताछ करने की परमिशन भी मांगी है। जिसके बाद कोर्ट ने भारती और हर्ष को एनसीबी की अपील के बाद एक नोटिस जारी किया है। जाहिर है कि हर्ष और भारती का नाम एनसीबी की गिरफ्त में एक ड्रग पैडलर ने लिया था। जिसके बाद एनसीबी इस लिंक का लंबा कनेक्शन निकालने में लगी हुई है।
एनसीबी भारती और हर्ष की फिर से कस्टडी लेना चाहती है ताकि दोनों से लंबी पूछताछ की जा सके। हर्ष और भारती के घर और ऑफिस में एनसीबी ने छापा मारा था जहां से उन्हें गांजा बरामद हुआ था। हिरासत में दोनों के कुबूलनामे के बाद एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। कई सेलेब्स ने भारती और हर्ष के ड्रग्स लेने पर हैरानी जताई थी। वहीं कुछ उनके सपोर्ट में खड़े हुए नजर आए।
Published on:
02 Dec 2020 11:07 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
