10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bharti Singh Birthday: जानिए लाली से कैसे बनीं कॉमेडी किंग, हिंदी, पंजाबी और कन्नड़ फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम

Bharti Singh Birthday: आज 3 जुलाई को कॉमेडियन भारती सिंह का जन्मदिन है। भारती सिंह का जन्म 3 जुलाई 1984 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। भारती सिंह के बचपन का नाम ‘लाली’ था। इन्होने कॉमेडी की दुनिया के अलावा फिल्मों में भी काफी नाम कमाया है। कई अवॉर्ड्स से सम्मानित भारती सिंह ने हिंदी के साथ ही पंजाबी व कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bharti Singh Birthday

Bharti Singh Birthday

Bharti Singh Birthday: भारती सिंह पंजाब की ही रहने वाली हैं। जब वो दो साल की थीं तब उनके पिता की मौत हो गई थी। भारती सिंह की मां कमला सिंह ने तीनो भाई बहनों की परवरिश की थी। सिंगल मदर होने की वजह से उनके परिवार को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। मनोरंजन की दुनिया में भारती लाली के तौर पर मशहूर हैं। भारती सिंह ने अमृतसर के एक सरकारी स्कूल से अपनी पढ़ाई शुरू की थी। इसके बाद पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री और वहीं से इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया।

2017 में हर्ष से की थी शादी
भारती सिंह ने साल 2008 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ सीजन 4 से मनोरंजन की दुनिया में डेब्यू किया था। 2009 और 2010 में वह कॉमेडी सर्कस का हिस्सा बनी थीं। 2011 में भारती ने पंजाबी फिल्म ‘एक नूर’, 2012 में बॉलीवुड फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ और 2013 में कन्नड़ फिल्म ‘रंगन स्टाइल’ में काम किया था। 2011 में भारती ने पंजाबी फिल्म ‘एक नूर’, 2012 में बॉलीवुड फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ और 2013 में कन्नड़ फिल्म ‘रंगन स्टाइल’ में काम किया था। 03 दिसंबर 2017 में भारती सिंह ने हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी किया। 03 अप्रैल 2022 को अपने बेटे लक्ष्य को जन्म दिया। भारती सिंह 3 नंबर को बहुत लकी मानती हैं।