
नई दिल्ली | बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) जंहा एक तरफ सबको इंटरटेन करती रहती हैं वहीं कई बार रोती हुई भी दिखाई देती हैं। कभी उनकी पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) से दोस्ती होती है तो कभी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से। अब वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में आए भोजपूरी स्टार (Bhojpuri star) खेसारी लाल यादव (Khesari Yadav) ने शहनाज की टांग खिचांई शुरु कर दी है। खेसारी ने कहा- इसे ऐसा पति चाहिए जो इसकी एक न सुने। ये वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है।
दरअसल, खेसारी लाल यादव बिग बॉस के घर के अंदर अक्सर मजाक करते रहते हैं। इसबार उन्होंने शहनाज गिल को अपना शिकार बनाया। खेसारी ने लिखा- 'इसे ऐसा पति चाहिए जो इसकी एक न सुने.. अरे या आदमी कितना तारीफ करेगा... ये बोलो बाबू बेबी शॉपिंग जाना है और वो बोले सुनो कल सब्जी कितना लाया मैं। इसकी बातों को वो अहमियत ही न दे। इसके बाद खेसारी उठते हैं और शहनाज से कहते हैं- चलो थोड़ी देर के लिए मैं तुम्हारा पति। इसके बाद शुरु होती है दोनों की मजेदार बातचीत।
बता दें कि बिग बॉस के घर में शुरुआत में शहनाज पारस छाबड़ा से दोस्ती करती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन पारस का माहिरा शर्मा की तरफ रुख देख रहे हैं उन्होंने दूरी बना ली। पारस से दूरी के बाद शहनाज की दोस्ती सिद्धार्थ शुक्ला से दोस्ती होते हुए दिखाई दी। लेकिन सिद्धार्थ ने भी शहनाज का दिल तोड़ दिया और शहनाज की एक बार फिर पारस से दोस्ती हो गई है। वीडियो में भी वो पारस के साथ काफी खुश दिखाई दे रही हैं। हालांकि फैंस खेसारी और शहनाज़ की जोड़ी को भी पसंद कर रहे हैं।
Published on:
09 Nov 2019 04:14 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
