
Bhumika Gurung aka Nimki Mukhiya
'नच बलिए 9' जल्द ही शुरू होने वाला है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक-एक करके शो में पार्टिसिपेट करने वाले सिलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। इस बीच खबर आई थी कि 'निमकी मुखिया' की लीड एक्टर भूमिका गुरंग भी अपने मंगेतर केथ के साथ शो में पार्टिसिपेट करेंगी, लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्होंने अचानक बैक आउट कर लिया है।
शो की जान हैं भूमिका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूमिका ने अपने शो 'निमकी मुखिया' के लिए यह बड़ा कदम उठााया है। उनका कहना है कि यह शो उनकी सबसे बड़ी पहचान है, जिसकी वजह से वह आज लोगों के बीच जानी जा रही हैं। शो के आने वाले ट्रैक में भूमिका का होना बेहद जरूरी है, क्योंकि वह शो की लीड एक्ट्रेस हैं।
ऐन वक्त पर किया बैक आउट
भूमिका गुरंग ने बताया कि वह शो 'नच बलिए 9' में हिस्सा लेने के लिए एक्साइटेड थीं, लेकिन कुछ बात नहीं बन पाई। इसलिए हमें लास्ट मिनट पर इससे बैकऑउट करना पड़ा। फिलहाल मैं एक साथ कई चीजों से डील कर रही हूं तो बेहतर यही है की मैं अपने करेंट प्रोजेक्ट पर ज़्यादा ध्यान दूं। शायद अगली बार मैं इस शो का हिस्सा बन पाऊं।
Updated on:
08 Jul 2019 05:05 pm
Published on:
08 Jul 2019 04:46 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
