22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टास्क के दौरान हिमांशी खुराना हुईं बेहोश, घबराए आसिम गोद में उठाकर ले गए मेडिकल रूम

कैप्टेंसी टास्क के दौरान एक ऐसा हादसा हो गया, जिससे सभी घरवाले डर गए। टास्क के दौरान आसिम (Asim Riaz) की कनेक्शन बनकर आईं हिमांशी खुराना बेहोश हो गईं। इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
himanshi_faint.jpeg

नई दिल्ली: बिग बॉस 13 (Big Boss 13) में आए दिन कोई न कोई ड्रामा होता रहता है। कभी लड़ाई झगड़ा तो कभी प्यार मोहब्बत। इन दिनों घर के सदस्यों के कनेक्शन बिग बॉस के घर आए हैं। ऐसे में घर के अंदर और ज्यादा ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच कैप्टेंसी टास्क के दौरान एक ऐसा हादसा हो गया, जिससे सभी घरवाले डर गए। टास्क के दौरान आसिम (Asim Riaz) की कनेक्शन बनकर आईं हिमांशी खुराना (Himanshi Khurna) बेहोश हो गईं। इसका प्रोमो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, घरवाले कैप्टेंसी टास्क को दोबारा शुरू करते हैं। इसी बीच नोट इकट्ठा करने के दौरान शहनाद के भाई और विकास गुप्ता छीना झपटी कर रहे होते हैं और अचानक विकास गुप्ता (Vikas Gupta) हिमांशी खुराना पर गिर पड़ते हैं। जिससे हिमांशी खुराना बेहोश होकर नीचे गिर जाती हैं। इसके बाद सभी घरवाले हिमांशी को उठाने को कोशिश करते हैं, लेकिन वो कोई रिस्पॉन्स नहीं करती। विकास गुप्ता चिल्लाते हैं कि हिमांशी सांस नहीं ले रही हैं। शेफाली डॉक्टर को बुलाती हैं। फिर आसिम हिमांशी को गोद में उठाकर मेडिकल रूम की तरफ भागते हैं। बिग बॉस का ये एपिसोड आज रात को प्रसारित किया जाएगा।

खबरों के मुताबिक हिमांशी अब ठीक हैं। वहीं हिमांशी के बेहोश होने का प्रोमो जैसे ही सामने आया उनके चाहने वाले परेशान हो गए। ट्विटर पर सुबह से कई घंटे तक हिमांशी खुराना ट्रेंड करती रहीं। सोशल मीडिया पर लोग इनके स्वस्थ होने की दुआ करने लगे। आपको बता दें कि हिमांशी खुराना घर में आसिम का कनेक्शन बनकर वापस आई हैं। उनके घर में आते ही आसिम खुशी से उछल पड़ते हैं और हिमांशी को शादी के प्रपोज कर देते हैं। हालांकि हाल ही के एपिसोड में दोनों के सब कुछ ठीक न होने का अंदेशा सामने आया है।