21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rahul Vaidya ने नेशनल टीवी पर गर्लफ्रेंड दिशा परमार को शादी के लिए किया प्रपोज, कहा- मैं तुम्हारे जवाब…

राहुल ने हाल ही में कहा था कि वह 11 नवंबर को किसी स्पेशल शख्स को प्रपोज करने वाले हैं। 11 नवंबर को उस शख्स का जन्मदिन भी है। ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि कहीं राहुल अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा परमार की तो बात नहीं कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Nov 11, 2020

rahul_vaidya_proposed_disha_parmar.jpg

Rahul Vaidya proposed Disha Parmar

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' को शुरू हुए काफी वक्त हो चुका है। ऐसे में कंटेस्टेंट अब धीरे-धीरे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात करने लगे हैं। उन्हीं में से एक कंटेस्टेंट हैं राहुल वैद्य। राहुल ने हाल ही में कहा था कि वह 11 नवंबर को किसी स्पेशल शख्स को प्रपोज करने वाले हैं। 11 नवंबर को उस शख्स का जन्मदिन भी है। ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि कहीं राहुल अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा परमार की तो बात नहीं कर रहे हैं। क्योंकि एक्ट्रेस दिशा का भी जन्मदिन 11 नवंबर को है। ऐसे में अब बिग बॉस का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें राहुल ने दिशा को ही शादी के लिए प्रपोज किया है।

जवाब का इंतजार करूंगा

कलर्स द्वारा शेयर किए प्रोमो में राहुल घुटने पर बैठकर दिशा परमार के लिए शादी के प्रपोज करते हैं। राहुल कहते हैं, 'मैं आज से पहले कभी इतना नर्वस नहीं हुआ, जितना आज हो रहा हूं। दिशा मैं और तुम पिछले दो साल से एक-दूसरे को जानते हैं। क्या तुम मुझसे शादी करोगी? मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा।' वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल घुटनों पर बैठकर हाथ में अंगूठी लेकर दिशा को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। राहुल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, राहुल के साथ-साथ फैंस को भी दिशा परमार के जवाब का बेसब्री से इंतजार है।

दिशा परमार टीवी एक्ट्रेस हैं। वह सीरियल 'प्यार का दर्द है' में नजर आ चुकी हैं। बता दें कि दोनों की डेटिंग की खबरें पहले उड़ चुकी हैं। लेकिन उस वक्त राहुल ने कहा था कि वह और दिशा केवल अच्छे दोस्त हैं। दिशा परमार को लेकर राहुल वैद्य ने कहा था, 'दिशा मेरी सिर्फ एक अच्छी दोस्त हैं। हमारे बीच प्यार जैसा कुछ नहीं है। मेरी बहुत सारी लड़कियां दोस्त हैं। उनके साथ मैं डिनर पर जाता हूं। लेकिन दिशा जब से फेमस हुई हैं तो मेरा नाम उनके साथ जोड़ा जाता है। मैं अपनी बाकी दोस्तों के साथ भी तस्वीरें खिंचवाता हूं लेकिन दिशा के साथ ही मेरा नाम जोड़ा जाता है। राहुल आगे कहते हैं कि जब भी मैं दिशा के तस्वीरें शेयर करता हूं तो लोगों को लगता है कि हम दोनों डेट कर रहे हैं।'