15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छी!! पुनीश ने बताई आकाश के बारे में घटिया बात, कहा- आकाश को औरतों के अंडरगार्मेंट्स सूंघने की है आदत…

आकाश की ये बात कुछ ज्यादा ही कॅान्ट्रोवर्शियल निकली। आकाश के बारे में पुनीश ने खुलासा करते हुए बताया कि...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jan 10, 2018

akash dadlani

akash dadlani

बिग बॅास 11 के अब आखिरी पड़ाव पर आ चुका है। जहां कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखी जा सकती है। हिना खान, शिल्पा शिंदे, आकाश डडलानी, पुुनीश शर्मा और विकास गुप्ता सभी के सभी एक दूसरे को अच्छा खास कॅाम्पेटीशन देते दिखाई दे रहे हैं।

बता दें हाल में बिग बॅास ने फाइन्लिस्ट के लिए एक टास्क रखा। उस टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई।

कॉन्फ्रेंस पत्रकारों ने घरवालों पर लगातार सवालों के अंगारे बरसाए।इस दौरान घर में रहे सभी सदस्यों काफी चौंका देने वाले राज सामने आए। उसी वक्त हिना, शिल्पा और पुनीश ने आकाश ददलानी के बारे में कई खास बाते बताई।

लेकिन इन सब में आकाश की ये बात कुछ ज्यादा ही कॅान्ट्रोवर्शियल निकली। आकाश के बारे में पुनीश ने खुलासा करते हुए बताया कि आकाश ददलानी को महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स सूंघने की आदत है। इस बात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे सभी लोग काफी हैरान रह गए। वहीं आकाश ने इस बात को सुनते ही चुप्पी साध ली।

इसके अलावा पत्रकार ने आकाश से सवाल किया कि वह कई बार शिल्पा को छूते हैं। इस दौरान आकाश अपनी गलती को मानते हुए कहा कि," मेरे दिल में शिल्पा के लिए कुछ गलत नहीं है।" आकाश ने आगे बताया कि, " मैंने जो किया वह गलत सोच के साथ नहीं किया गया था।" लेकिन इस बात पर पुनीश आकाश की जमकर खिंचाई करने लगे। लेकिन इस वाक्या को खत्म करते हुए विकास ने पुनीश और आकाश को चुप करा दिया। विकास पुनीश और आकाश को फटकार लगाते हुए कहा कि नेशनल टीवी पर इस लेवल में आकर ये मत करो।

इन सबके अलावा हिना खान ने शिल्पा पर निशाना साधते हुए कहा कि शिल्पा के हमेशा कपड़े उलट-पलट रहते हैं।वहीं पुनीश हिना ने भी पोल खोलते हुए कहा कि हिना नहाते समय बाथरूम में डेढ़ घंटा लगाती हैं।यकीनन पूरी कॅान्फ्रेंस के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स लगातार एक दूसरे की पोल पट्टी खोलते दिखाई दिए।