24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिना के इस काम के सख्त खिलाफ थी उनकी मां, पिता ने दिया था साथ

एक्टर होने के साथ है एक जिम्मेदार बेटी, पूरे घर का रखती है ख्याल हिना

3 min read
Google source verification
hina khan

hina khan

बिग बॉस का घर हो या सोशल मीडिया हर तरफ सिर्फ एक ही कंटेस्टेंट का चर्चा रहा और वो रहीं हिना खान। हिना बिग बॉस के पूरे सीजन में सुर्खियों में बनी रही। उनकी हर हरकत पर बिग बॉस के साथ उनके फैंन भी नजर रखते थे, जिस कारण उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया।

काम के सख्त खिलाफ थी उनकी मां, पिता ने दिया था साथ..." src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/01/15/hina7_2229856-m.jpg">

हिना खान की जो इमेज बिग बॉस के घर में थी, वो असल जिंदगी में उससे बिल्कुल अलग हैं। शो के दौरान जहां हिना सिर्फ अपने बारे में सोचती थी। वहीं रियल लाइफ में वो अपने परिवार के लिए जीने वाली एक जिम्मेदार लड़की है।

एक इंटरव्यू के दौरान हिना के पिता ने बताया कि हिना पूरे घर को सपोर्ट करती हैं। उनके पिता का कहना है कि हिना बेस्ट चाइल्ड है और उनको जन्म देकर वो खुद को बहुत लकी मानते है। हिना एक मीडिल क्लास फैमिली से है।

हिना और उनके भाई आमिर पढ़ाई करने के लिए दिल्ली आए थे। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हिना ने कॉल सेंटर की जॉब की। ये जॉब उन्होंने अपने और अपने भाई के खर्चों को पूरा करने के लिए किया था।
हिना के पिता ने ये भी कहा कि उनकी आर्थिक स्थिती अच्छी नहीं थी, कई बार वो उनकी जरुरतों को पूरा नहीं कर पाते थे इसके बावजूद हिना ने कभी शिकायत नहीं की। वो हमेशा हमें खुश रखने की कोशिश करती थी।

हिना धरती का स्वर्ग यानी कश्मीर की रहने वाली हैं। हिना ने दिल्ली के गार्गी कॉलेज से अपनी बीबीए की पढ़ाई पूरी की। जब हिना कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। उसी दौरान दिल्ली में 'ये रिश्ता क्या कहलाता' सीरियल के लिए आॅडिशन चल रहा था। हिना इसके आॅडिशन के लिए अपने एक दोस्त के कहने पर गईं थी। उनकी किस्मत ने साथ दिया और वो सेलेक्ट हो गईं।

आपको बता दें कि अचानक हुए सिलेक्शन के बाद ही वो दूसरे दिन मुबंई के लिए रवाना हो गई थीं। इस बात की जानकारी सिर्फ उनके पिता को थी।

आपको बता दें कि आज जहां हिना का पूरा परिवार उनके साथ है। वहीं एक वक्त ऐसा भी था जब उनके सीरियल में काम करने को लेकर उनकी मां उनके खिलाफ थी।
बिग बॉस के घर में भले ही हिना खान को हार का मुंह देखना पड़ा हो। लेकिन असल जिंदगी में वो एक बेहतर इंसान है।