
Hina_Khan
बिग बॉस ने सीजन 11 के 38वें दिन घरवालों को अपनी प्राइज मनी बचाने के लिए एक टास्क दिया। लेकिन इतने दिनों से मेहनत कर रहे घरवालों की प्राइज मनी जीरो होने से नहीं बचा पाए। प्राइज मनी जीरो होने के बाद घरवाले एक-दूसरे लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे हैं। इसके लिए घरवाले हिना खान को दोषी ठहरा रहे हैं। इस बात को लेकर हिना खान और महजबी में जमकर बहस भी हुई। महजबी ने हिना से कहा कि वैसे तो रॉकेट में बैठी-बैठी प्राइज मनी बचाने के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर रही थी कि जबकि तुम्हारी वजह से ही सभी घरवालों की प्राइज मनी जीरो हो गई। यह पहली बार हुआ है कि बिग बॉस का इनाम जीरो हो गया है।
बिग बॉस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें प्राइज मनी जीरो होने की बात पर हिना खान, मेहजबीन से भिड़ती नजर आ रही हैं। बैडरूम में हुई इस झड़प में एक बार फिर सारे झगड़े के बाद हिना 'स्टैंडर्ड' की बात करती नजर आ रही हैं। इससे पहले हिना और शिल्पा शिंदे के साथ भिड़ती नजर आई थीं।
दरअसल इस बार के लग्जरी टास्क के दौरान घरवालों के लिए गार्डन एरिया में एक रॉकेट रखा गया था, जिसमें सभी घरवालों को सवार होना था और टेक ऑफ बजर बजने पर कोई भी सदस्य उस रॉकेट में से उतर सकता था लेकिन उस सदस्य के उतरने पर विनिंग अमाउंट कम हो जाने की शर्त थी। टास्क की शुरुआत में सबसे पहले सब्यसाची सतपथी रॉकेट से उतरे के बाद बंदगी उतरीं और उनके नाम की प्राइज मनी घटा दी गई। इसके बाद आकाश, अर्शी, और शिल्पा भी रॉकेट से नीचे उतर गए।
इस टास्क के संचालक पुनीश थे, जिनके सोते ही हिना खान ने रॉकेट में बैठे बाकी घरवालों को सलाह दी कि वह एक-एक करके रॉकेट से उतर जाएं और उन्होंने इसे अपनी चालाकी समझा। लेकिन दरअसल सभी घरवालों के उतरने की वजह से वह पूरा टास्क ही हार गए। प्राइज मनी जीरो होने पर हिना शॉक्ड रही गई और अकेले में जाकर फूट-फूटकर रोईं।
Published on:
09 Nov 2017 05:39 pm

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
