25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive : बिग बॉस को लगा बड़ा झटका, हिना खान हो सकती हैं घर से बाहर!, यहां जाने वजह?

Exclusive : बिग बॉस को लगा बड़ा झटका, हिना खान हो सकती हैं घर से बाहर!, यहां जाने वजह?

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Oct 06, 2017

Hina_Khan

Hina_Khan

बिग बॉस सीजन-11 को शुरू हुए महज कुछ ही दिन हुए है और अभी से प्रतिभागियों के बीच कैट फाइट और इंजरी की खबरें आने लगी है। जब से बिग बॉस शुरू हुआ 'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम एक्ट्रेस हिना खान उर्फ अक्षरा सुर्खियों में बनी हुई हैं। कभी बिग बॉस के घर में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करके तो कभी घर में झाडू-पोंछा लगाकर, लेकिन हर हाल में सुुर्खियों बटोर रही हैं। लेकिन अब जो खबर आ रही है उसको जानकर हिना खान के फैंस को गहरा सदमा लग सकता है। बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हिना खान बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान गंभीर घायल हो गई हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हिना खान चोट के चलते बिग बॉस सीजन-11 से बाहर हो सकती हैं।

अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर किसी टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में कोई भी प्रतिभागी इंजर्ड होता है तो उनकी क्या सिक्युरिटी है। भगवान ना करे, लेकिन अगर कोई बड़ी अनहोनी हो जाती है तो बिग बॉस में उनके लिए क्या नियम, कानून और सिक्युरिटी होगी? क्या ऐसे में बिग बॉस के सभी 18 प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए कुछ नियम और सुविधाएं मुहैया नहीं करवानी चाहिए?

दरअसल, हुआ यूं कि बिग बॉस की ओर से घरवालों को कुछ ना कुछ टॉस्क दिया गया था जिसके बाद लोगों को हफ्ते भर का राशन मिलने वाला था। इस टॉस्क का नाम था बीबी फर्म। इस टॉस्क के दौरान हिना को कुछ मुर्गियों को पकड़कर टोकरियों में रखना था। ऐसे ही एक मुर्गी को पकड़ते हुए हिना को हाथ और पैर में गहरी चोट लग गई। बता दें कि कलर्स चैनल की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया है कि मुर्गियों का का पीछा करते हुए हिना ठोकर खाकर गिर गई और उनके हाथ और पैरों में चोट लगी है।

टॉस्क खत्म होते ही विकास गुप्ता ने उन्हें फर्स्ट एड की मदद से हिना के जख्मों पर दवा की। मुर्गियों को पकड़ने के टॉस्क के अलावा बिग बॉस की ओर से घरवालों को कई ऐसे ही और दिलचस्प टॉस्क दिए गए थे। किसी ग्रुप को तोते को बुलवाना था तो किसी को एक टैंक से निकालकर कैट फिश को दूसरे टैंक में रखना था। खैर बात करें हिना की तो हम चाहते है कि जल्द से जल्द वह ठीक हो जाए और आने वाले हफ्तों में हिना अपनी अदाओं और सूध बूध से लोगों को अपना दीवाना बनाती रहें।