30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॅास 11 में प्रवेश से पहले हिना ने दी थी अपने बॅायफ्रेंड को एक जिम्मेदारी, KISS कर जताया था प्यार…

बिग बॅास 11 में प्रवेश से पहले हिना ने दी थी अपने बॅायफ्रेंड को एक जिम्मेदारी, KISS कर जताया था प्यार...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Nov 10, 2017

hina khan and rocky jaiswal

hina khan and rocky jaiswal

यूं तो बिग बॅास 11 में टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने सबकी नाक में दम कर रखा है। वे घर में आए दिन दो लोगों को भिड़ाने का काम कर रही हैं। यकीनन उनका गेम लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। लेकिन वो कहते हैं ना की हर वक्त एक जैसा नहीं होता। जी हां जितना हिना ने वहां के प्रतियोगियों को रुलाया उससे कही ज्यादा शो में अब तक वे रो चुकी है। कई बार हिना के ऊपर भी सवालिया निशान खड़े हुए हैं। चीजें तो तब बिगड़ गईं जब कैमरे के सामने ही हिना की आंखों से आंसू छलक पड़े। बता दें इसके बाद से हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और उनके पिता सपोर्ट में आए हैं।

आपको बता दें हाल में हिना और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। ये उस समय की वीडियो है जब हिना बिग बॉस के घर में दाखिल होने वाली थीं। हिना इसमें कहती हुई दिख रही हैं कि, -हैल्लो फ्रैंड्स, यह वीडियो आपको तब मिलेगा जब मैं एक बार घर के अंदर चली जाऊंगी। इसकी वजह से यह (रॉकी) परेशान हैं। घर में एंटर करने के बाद यही मेरी तरफ से सारे सवालों का जवाब देंगे। यही आपको जानकारी देंगे कि मेरे साथ क्या हो रहा है और घर में क्या चल रहा है। इसके बाद हिना ने रॉकी को किस किया है।

WATCH VIDEO

आपको बता दें कि हिना हमेशा रॉकी को अपना एक खास दोस्त करके मिलाती आयी हैं लेकिन यह बात किसी से छुपी नहीं है कि दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। शादी की बातों पर हिना ने मीडिया को बताया था कि, - रॉकी मेरे लिए काफी स्पेशल हैं। इस बात में किसी प्रकार का शक नहीं है। हम लोग काफी अच्छे दोस्त हैं। अगर हम लोग अपने रिश्ते को कभी नए स्तर पर ले जायेंगे तो मैं जरुर ही पब्लिक में आकर इसके बारे में बताऊंगी।

Story Loader