14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस 11 वीकेंड का वार : कौन होगा इस हफ्ते घर से बेघर!, यहां जानें

बिग बॉस 11 वीकेंड का वार : कौन होगा इस हफ्ते घर से बेघर!, यहां जानें...

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Nov 04, 2017

Bigg_Boss

Bigg_Boss

बिग बॉस सीजन 11 को शुरू हुए महीना गुजर गया है। इस दौरान घर के अंदर और बाहर काफी बवाल मचा है। यह शो आने वाले दिनों और इंटरटेनिंग होने वाला है। स्पेशली इस हफ्ते घर के अंदर खूब ड्रामा हुआ है। आज शनिवार को यानी वीकेंड का वार है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बिग बॉस सलमान खान किसकी क्लास लगाते है। शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता या फिर अर्शी खान की। क्योंकि इन तीनों ने इस हफ्ते घर के अंदर को खूब ड्राम क्रियेट किया है। वीकेंड वार को एलिमिनेशन डे भी कह सकते यानी किसी एक कंटेस्टेंट को घर छोड़ना पड़ता है। इससे पहले वीकेंड वार में जुबैर खान, शिवानी दुर्गा, लुसिंडा और ज्योति कुमारी घर से बाहर जा चुकी हैं।

फिलहाल बिग बॉस के घर के अंदर कुल 12 कंटेस्टेंट्स हैं। हिना खान, विकास गुप्ता, आकाश डडलानी, बेनाफ्शा सुनावालिया, बंदगी कालरा, लव त्यागी, सपना चौधरी, अर्शी खान, प्रियांक, हितेन तेजवानी, ढिंचैक पूजा और सब्यसाची सतपथी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते बिग बॉस के घर से पड़ोसी कंटेस्टेंट सब्यसाची सत्पथी घर से बेघर हो सकते हैं।

जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हफ्ते सब्यसाची सतपथी को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसके अलावा खबर यह भी आ रही है कि विकास गुप्ता भी इस हफ्ते घर से बेघर हो सकते हैं। विकास गुप्ता इस हफ्ते बिग बॉस के घर से दो बार भागने की कोशिश कर चुके हैं। इसके अलावा वो बिग बॉस से भी कई बार शो छोड़ने के लिए बोल चुके हैं।

इसके अलावा बिग बॉस द्वारा जारी किए गए प्रोमो में भी सलमान खान विकास गुप्ता को बार-बार घर से रूल तोड़ने और बिग बॉस के घर से भागने की कोशिश करने की कोशिश पर चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह अभी कंफर्म नहीं है कि विकास गुप्ता इस वीकेंड का वार एपिसोड में घर से बेघर कर दिए जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर सब्यसाची सतपथी शो में किसी भी तरह के विवादों से दूर होने के साथ-साथ, काफी कम एक्टिव भी नजर आए हैं। इसके अलावा सब्यसाची सतपथी शो में एक इंटरेस्टिंग पर्सनालिटी के तौर पर भी उभर पाने में सफल नहीं रहे हैं और यही वजह है कि सब्यसाची सतपथी इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर हो सकते हैं। हालांकि सब्यसाची सतपथी के घर से बेघर होने की अभी तक बिग बॉस या चैनल की तरफ से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।