29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 11 :काल कोठरी में सपना चौधरी ने किया अर्शी खान के मुंह में फुस-फुस, जानें फिर क्या हुआ?

Bigg Boss 11 : काल कोठरी में सपना चौधरी ने ऐसा किया अर्शी खान का बुरा हाल

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Oct 14, 2017

Sapna_Chaudhary

Sapna_Chaudhary

बिग बॉस सीजन-11 में 'फ्राइडे का फैसला' एपिसोड की शुरूआत बीते हफ्ते में कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुई। अब एक-दूसरे के जानी दुश्मन बने शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता में दोस्ती हो गई है। कैप्टन बनते ही विकास शिल्पा की तारीफों के पुल बांधने लगे हैं। वहीं सपना चौधरी और अर्शी खान के बीच लड़ाई 12वें दिन भी जारी है।

बता दें विकास गुप्ता ने कैप्टन बनते ही टीवी सीरियल की संस्कारी बहू हिना खान को कालकोठरी में भेज दिया है वहीं घरवालों ने अपने राइट्स का इस्तेमाल करते हुए सपना और अर्शी को भी कालकोठरी में भेज दिया है। सपना चौधरी और अर्शी खान में छिड़ी जंग जब ज्यादा तेज हो जाती है जब दोनों को ही कालकोठरी में भेज दिया जाता है। अर्शी घर के कैप्टन विकास गुप्ता से शिकायत करती है कि सपना काम नहीं कर रही है। तो सपना विकास को जवाब देती हैं, 'मैं बर्तन नहीं धोने वाली'। इसके बाद विकास गुस्से में लाल हो जाते है और कहते हैं कि आज सपना को कोई नहीं दिया जाएगा।

बता दें कि शाम होने पर बिग बॉस विकास को घर के कैप्टन होने के नाते एक सदस्य को काल कोठरी में भेजने का फैसला सुनाने के लिए कहते हैं। विकास काल कोठरी में भेजने के लिए हिना को चुनते हैं, जबकि पड़ोसी अपने स्पेशल राइट का इस्तेमाल करते हुए अर्शी खान और सपना चौधरी को काल कोठरी में भेजने का फैसला करते हैं।

काल कोठरी में बंद होने के बाद सपना और अर्शी का झगड़ा और ज्यादा बढ़ जाता है। सपना जेल में अपनी हरकतों से बाज नहीं आती हैं। वह कालकोठरी में अर्शी के मुंह पर स्प्रे छिड़क देती से जिससे अर्शी गुस्सा होती है। जबकि इन दोनों के झगड़े को देखकर हिना काफी परेशान हो जाती है।

बता दें कि 'फ्राइडे का फैसला में पहुंचे जज कंटेस्टेंट की अब तक की परफॉर्मेंस पर बात करते हैं। एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स रहे मनु पंजाबी का मामना हैं कि हिना, विकास और सपना इस सीजन को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार हैं।