24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॅास विजेता शिल्पा इन CONTROVERSIES के चलते हुई थी बदनाम

एक वक्त था जब शिल्पा को इंडस्ट्री का कोई भी शख्स पसंद नहीं करता था...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jan 15, 2018

shilpa shinde

shilpa shinde

बिग बॅास का सफर किसी भी कंटेस्टेंट्स के लिए आसान नहीं था। कहा जा सकता है की इस खेल में सभी ने एक अग्नि परिक्षा सी दी थी। खेल के अंदर लोगों ने कड़वे बोल बोले, झगड़े किए, मारपीट की लेकिन इन सब के बावजूद घर में कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ऐसे निकलकर आए जिन्होंने सच्चे मन से दोस्ती निभाई, एक दूसरे की गलती बताई, मस्ती की और उन लोगों में से एक थी शिल्पा शिंदे।


बता दें शिल्पा शिंदे ने जहां एक ओर बावर्ची बनकर सभी कंटेस्टेंट्स के खाने का ध्यान रखा तो दूसरी ओर उन्होंने मां बनकर कई कंटेस्टेंट्स को सही सलाह दी। और ये भले ही घर में किसी को अच्छा लगा हो या ना पर बिग बॅास देख रहे लोगों को जरुर लगा।

पर जहां बिग बॅास के घर में शिल्पा शिंदे ने अपने परफॅार्मेंस पर सिक्का जमाया वहीं एक वक्त था जब शिल्पा को इंडस्ट्री का कोई भी शख्स पसंद नहीं करता था। और खासकर विकास गुप्ता संग हुए विवाद के बाद तो मानों पूरी टीवी इंडस्ट्री ने शिल्पा को बॅायकॅाट कर दिया था।

भाबीजी घर पर हैं के दौरान विकास और शिल्पा की लड़ाई

बताया जाता है कि बिग बॅास शो के पहले शिल्पा शिंदे विकास गुप्ता के काफी करीब थी। बातें तो ये भी सुनने में आई थी की शिल्पा और विकास के बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ चल रहा था। ऐसे में विकास का कहना था की शिल्पा ने शो के दौरान नखरे दिखाना शुरु कर दिया था और पैसे बढ़ाने की बात भी कही थी। जिसके चलते विकास ने उन्हें साफ इनकार कर दिया। बात में हुआ ये कि शो के प्रड्यूसर ने शिल्पा को शो से निकाल दिया।

लेकिन उस दौरान उन्होंने शिल्पा को निकालने की बात ना कहकर कहा कि कुछ दिन के लिए छुट्टी पर चले जाएं। और बाद में कह दिया की उनकी जगह किसी और एक्टर को दे दी गई है। लेकिन कुछ दिन बाद जब शो की टीआरपी कम आने लगी को शिल्पा को शो में वापस बुलाया गया। और उनके मनाa करने पर ये आरोप लगाया कि कॅान्ट्रेक्ट साइन करने के बावजूद शिल्पा शो में वापस नहीं आ रहीं। और इसके बाद मामला बढ़ता चला गया और शिल्पा पर कैस ठोक दिया गया। अंजाम ये हुए कि शिल्पा को इंडस्ट्री में काम देने के लिए मना कर दिया गया।

शिल्पा का एमएमएस हुआ था लीक

बिग बॅास के शो के दौरान सुनने में आ रहा था कि विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच कुछ निजी संबंध रह चुके हैं। साथ ही एक एमएमएस भी लीक हुआ था जिसपर कहा जा रहा था कि वे लड़की कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शिंदे हैं।

शिल्पा ने भाबीजी घर पर हैं के प्रड्यूसर पर लगाया था छेड़खानी का आरोप

खबरों की माने तो शिल्पा शिंदे ने भाबीजी घर पर हैं के शो से निकलने के बाद शो के प्रड्यूसर पर छेड़खानी का आरोप भी लगाया था। बात इतनी बड़ गई थी की कोर्ट केस हो गया।