
anup jalota
इनदिनों 'बिग बॉस' का घर हो या बाहर हर तरफ सिर्फ एक ही जोड़ी की चर्चा हो रही है। ये जोड़ी है भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी स्टूडेंट जसलीन मथारू की। बता दें कि दोनों ने 'बिग बॉस 12' में बतौर कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली है। दोनों की बेमेल जोड़ी को लेकर सभी उनकी टांग खींच रहे हैं। यहीं नहीं सोशल मीडिया पर दोनों को फनी फोटोज के साथ उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। अब दोनों को लेकर जो खबर सामने आ रही हैं उसे खुनकर आप चौंक जाएंगे। बता दें कि अनूप और जसलीन 'बिग बॉस' के घर में शादी की प्लानिंग कर रहे हैं।
अनूप ने जसलीन की रोटियों की करी तारीफ:
बता दें कि शो के दौरान जसलीन और अनूप जलोटा घर के किचिन एरिया में नजर आते हैं। जसलीन किचन में सभी घरवालों के लिए खाना बनाती नजर आती हैं। वहीं जसलीन को किचन में काम करते देख अनूप उनकी मदद के लिए किचन में पहुंच जाते हैं और रोटियां बनाने लगाते हैं। इसके बाद वो बोलते हैं कि, ‘क्या रोटियां बन रही हैं.... देख लो...।’ जिसके बाद जसलीन कहती हैं, ‘काफी कुछ सीख गई हूं मैं अनूप जी... अब मुझे घिया भी बनाना आ गया है और मैं दाल भी बना लेती हूं।’ इसके बाद अनूप जलोटा जसलीन की टांग खींचते हुए बोलते हैं, ‘इसीलिए तो हम आपको यहां लेकर आए हैं।’
शादी की बात सुन ऐसा था जसलीन का रिएक्शन:
अनूप से बात करने के बाद जसलीन अपने पास ही खड़े सौरभ से बात करने लगती हैं। दोनों की बातें सुनने के बाद अनूप बोलते हैं कि, ‘तो तुम शादी के बाद भी ऐसे ही खाना बनाओगी। मैं बस पूछ रहा हूं... पूछने में क्या जाता है...।’ इस बात को सुनने के बाद जसलीन अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं। गौरतलब है कि अनूप और जसलीन पिछले तीन सालों से रिलेशनशिप में हैं। जसलीन-अनूप से उम्र में 37 साल छोटी हैं। जसलीन और अनूप ने अपने रिश्ते की सच्चाई 'बिग बॉस' के घर में आने की बाद बताई। बता दें कि अनूप ने तीन शादियां की हैं।
Published on:
22 Sept 2018 01:41 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
