10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIGG BOSS 12: इस बार ये जनाब कॉमनर कंटेस्टटेंट बन करेंगे सबकी नाक में दम, पेशे से हैं इंजिनियर

सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर जितने भी लोग भाग लेने वाले हैं उनके नाम तो सामने आ चुके हैं। अब हम आपको मिलवाने जा रहे हैं इस साल के एक कॉमनर यानि की आम आदमी के रुप में एंट्री करने जा रहे कंटेस्टेंट से।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 16, 2018

bigg boss 12 commoner contestant udit kapoor

bigg boss 12 commoner contestant udit kapoor

'बिग बॉस सीजन 12' आज से शुरू होने वाला है। इस शो से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इस बार सलमान खान भी अलग लुक में दिखाई देंगे। सीजन 12 की शुरुआत में सलमान एक खास डांस परफॉर्मेंस देंगे। सभी इस बार के कंटेस्टेंट्स के बारे में जानने को बेताब हैं। सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर जितने भी लोग भाग लेने वाले हैं उनके नाम तो सामने आ चुके हैं। अब हम आपको मिलवाने जा रहे हैं इस साल के एक कॉमनर यानि की आम आदमी के रुप में एंट्री करने जा रहे कंटेस्टेंट से। इनका नाम है- उदित कपूर।

इस बार शो में हिस्सा ले रहे उदित कपूर ऐसे ही आम आदमी मानें, कॉमनर हैं। उदित कपूर एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं , जो बाद में एक फिटनेस मॉडल बन गए। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर हम उनकी स्टाइलिश फोटोज देख सकते हैं। बता दें उदित एक फिटनेस फ्रीक हैं और इंजीनियरिंग के अलावा वो अपनी फिट बॉडी का खास ख्याल रखते हैं।

ये भी पढ़ें: BIGG BOSS 12: ये जीएसटी इंस्पेक्टर लेने जा रहीं शो में हिस्सा, रोडीज में करे थे कई ड्रामे!

इससे पहले लव त्यागी, मनवीर गुर्जर जैसे कई प्रतिभागी बतौर कॅामन मैन बिग बॅास में दिखाई दिए थे। बता दें लव हरियाणा के गुड़गांव से ताल्लुक रखते थे और इंजीनियर होने के साथ ही फिटनेस फ्रीक थे और एक्टर बनना चाहते थे।

ये भी पढ़ें: प्रियंका ने कुछ इस अंदाज में मनाया निक का 26 वां जनमदिन, देखें खास तस्वीरें

ये भी पढ़ें: वीरे दी वेंडिंग' के वीरे सुमीत व्यास ने कर ली शादी, सामने आईं खास तस्वीरें...

ये भी पढ़ें: PHOTOS: ये हैं 'बिग बॉस 12' की ग्लैमरस कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे, एक एपिसोड के चार्ज करती हैं 80 लाख!

अब तो सभी को आज के एपिसोड का इंतजार है जब सभी कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आएगा और शो की शुरुआत होगी।