
bigg boss 12 commoner contestant udit kapoor
'बिग बॉस सीजन 12' आज से शुरू होने वाला है। इस शो से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इस बार सलमान खान भी अलग लुक में दिखाई देंगे। सीजन 12 की शुरुआत में सलमान एक खास डांस परफॉर्मेंस देंगे। सभी इस बार के कंटेस्टेंट्स के बारे में जानने को बेताब हैं। सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर जितने भी लोग भाग लेने वाले हैं उनके नाम तो सामने आ चुके हैं। अब हम आपको मिलवाने जा रहे हैं इस साल के एक कॉमनर यानि की आम आदमी के रुप में एंट्री करने जा रहे कंटेस्टेंट से। इनका नाम है- उदित कपूर।
इस बार शो में हिस्सा ले रहे उदित कपूर ऐसे ही आम आदमी मानें, कॉमनर हैं। उदित कपूर एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं , जो बाद में एक फिटनेस मॉडल बन गए। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर हम उनकी स्टाइलिश फोटोज देख सकते हैं। बता दें उदित एक फिटनेस फ्रीक हैं और इंजीनियरिंग के अलावा वो अपनी फिट बॉडी का खास ख्याल रखते हैं।
इससे पहले लव त्यागी, मनवीर गुर्जर जैसे कई प्रतिभागी बतौर कॅामन मैन बिग बॅास में दिखाई दिए थे। बता दें लव हरियाणा के गुड़गांव से ताल्लुक रखते थे और इंजीनियर होने के साथ ही फिटनेस फ्रीक थे और एक्टर बनना चाहते थे।
अब तो सभी को आज के एपिसोड का इंतजार है जब सभी कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आएगा और शो की शुरुआत होगी।
Published on:
16 Sept 2018 10:35 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
