9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIGG BOSS 12: दीपक पर मेहरबान हुए सलमान खान, गवाएंगे अपनी फिल्म में गाना?

हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में कई ऐसे कंटस्टेंट्स हैं जो शुरू से ही दर्शकों के आंख के तारे बन गए हैं। इन्ही में से एक नाम आता है सिंगर दीपक ठाकुर का।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Sep 20, 2018

bigg boss 12

bigg boss 12

काफी बार ऐसा देखा गया है कि Bigg Boss का घर कई कंटस्टेंट के लिए लाइफ का टर्निंग पाइंट बन गया। Bigg Boss के घर में एंट्री मिलते ही कंटस्टेंट रातों-रात स्टार बना जाते हैं। साथ ही यह भी देखा गया है कि कई बार सलमान खान भी कुछ प्रतियोगियों पर मेहरबान हुए और उन्हें अपनी फिल्मों में चांस दिया। हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में कई ऐसे कंटस्टेंट्स हैं जो शुरू से ही दर्शकों के आंख के तारे बन गए हैं। इन्ही में से एक नाम आता है सिंगर दीपक ठाकुर का।

बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार से ताल्लुक रखने वाले वाले सिंगर दीपक ठाकुर के देसी अंदाज और उनके भोले-भाले रवैयेसे सलमान खान का दिल उन पर आ गया है। इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान उन्हें अपनी आने वाली फिल्म में गाना गाने का चांस भी देना चाहते हैं। गौरतलब है कि Bigg Boss 12 का हिस्सा बने दीपक ठाकुर अनुराग कश्यप की दो फिल्मों 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'मुक्काबाज' में गाने गा चुके हैं।

कौन हैं दीपक ठाकुर
बता दें कि दीपक ठाकुर ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में 'फ्रस्टियाओ नहीं मोरा' गाना गाया था।इसके साथ ही उन्होंने इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'मुक्काबाज' में भी गाना गाया है।शो में वो अपनी फैन उर्वशी वाणी के हिस्सा लिए हैंं। उर्वशी उन्हें फेसबुक पर मिली। दीपक ने बिग बॉस प्रीमियर एपिसोड में भी सलमान से एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि, मैंने आपको इंस्टाग्राम पर हजारों मैसेजेस भेजे हैं। साथ ही सलमान की हर फिल्म का गाना भी रिकॉर्ड कर भेजा।

आधार कार्ड के डायलॉग पर वायरल हुए दीपक
शो में लिविंग रूम में बेड चुनने को लेकर उन्होंने एक ऐसा डायॉग मारा जिसने दर्शकों को तो जैसे अपना मुरीद ही बना दिया। दीपक बोलें 'बेड कैसे बुक करना है? शर्ट निकाल कर रख दें कि आधार कार्ड रख दें? ...मंगवाना पड़ेगा घर से'।