
bigg boss 12
सलमान खान ने रविवार को देश के सबसे चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 12वें सीजन की धूम-धाम से शुरुआत की। इस बार शो में कॉमन के साथ सेलेब्स और सिंगल के साथ डबल कंटस्टेंट शामिल हैं। ऑन एयर होते ही शो ट्विटर से लेकर फेसबुक पर ट्रेंड करने लगा। वैसे तो इस बार 'बिग बॉस' में हर बार की तरह कई खास कंटेटस्टेंट हिस्सा बने हैं लेकिन बिहार से ताल्लुक रखने वाले सिंगर दीपक ठाकुर शो के पहले दिन से ही दर्शकों को काफी एंटरटेन करते हुए नजर आए। अपने सिम्पल बर्ताव और मजेदार डायलॉग से दीपक ने पहले दिन ही दर्शकों का दिल जीत लिया। हाल ही में दीपक ने शो के पहले ही एपिसोड में कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद तो लोग जैसे उनके दिवाने ही हो गए।
सोमवार के एपिसोड में दीपक वाशरूम में अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों को हंसाते नजर आ रहे हैं। दरअसल बाथरूम में वो जैसे ही जकूजी को देखते हैं तो दीपक दंग हो जाते हैं। उनको जकूजी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है, इसका जिक्र वह अपनी पार्टनर उर्वशी वाणी से करते हैं। इस वीडियो में दीपक और उवर्शी वाशरूम में रखे नल से निकलते हुए लाइट पर भी चर्चा करते हैं।
कौन हैं दीपक ठाकुर
बता दें कि दीपक ठाकुर ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में 'फ्रस्टियाओ नहीं मोरा' गाना गाया था। इसके साथ ही उन्होंने इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'मुक्काबाज' में भी गाना गाया है।शो में वो अपनी फैन उर्वशी वाणी के हिस्सा लिए हैंं। उर्वशी उन्हें फेसबुक पर मिली। दीपक ने बिग बॉस प्रीमियर एपिसोड में भी सलमान से एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि, मैंने आपको इंस्टाग्राम पर हजारों मैसेजेस भेजे हैं। साथ ही सलमान की हर फिल्म का गाना भी रिकॉर्ड कर भेजा।
आधार कार्ड के डायलॉग पर वायरल हुए दीपक
शो में लिविंग रूम में बेड चुनने को लेकर उन्होंने एक ऐसा डायॉग मारा जिसने दर्शकों को तो जैसे अपना मुरीद ही बना दिया। दीपक बोलें 'बेड कैसे बुक करना है? शर्ट निकाल कर रख दें कि आधार कार्ड रख दें? मंगवाना पड़ेगा घर से'।
Published on:
17 Sept 2018 11:58 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
