11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg boss 12: घर में घुसते ही बदल गए जैसलीन के तेवर, अनूप जलोटा को कहा- ढूंढ लो नया पार्टनर

पर शो में घुसते ही जैसलीन के तेवर कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 19, 2018

bigg boss 12

bigg boss 12

'बिग बॅास 12' के पहले दिन ही कंटेस्टेंट्स के बीच हलचल देखने को मिल रही है। पर इन दिनों जो शो में सबसे ज्यादा चर्चा के विषय बना हुआ है वो हैं गजल गायक अनूप जलोटा। उनकी एन्ट्री पर सभी हैरान रह गए थे। हैरान करने की वजह थी उनकी 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड जसलीन। अनूप ने शो में आते ही इस बात का खुलासा किया कि वह जसलीन को डेट कर रहे हैं। दोनों पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में हैं।

ये भी पढ़ें: शाहरुख- सैफ के बेटे ने मनाई गणेश चतुर्थी तो सोशल मीडिया पर मचा बवाल, लोगों ने कहा खान...

जब सलमान सहित बाकी सभी लोगों को इस बात का पता चला तो वह हैरत में पड़ गए थे। अब दोनों शो में एन्ट्री ले चुके हैं। पर शो में घुसते ही जैसलीन के तेवर कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सलमान पहुंचे जयपुर के NGO, बच्चों ने तोहफे में दिए 100 रुपये

हाल में वूट के एक अनकट वीडियो में इस बात को साफ तौर पर देखा जा सकता है। दरअसल हुआ ये कि जैसे ही जैसलीन और अनूप घर में घुसते हैं सभी दोनों को देख काफी खुश होते हैं। जैसलीन घर को देख काफी एक्साइटेड हो जाती हैं। इतने में वह पूछती हैं कि सभी बैड्स ले लिए गए हैं क्या। फिर वह बिना देर किए बैडरूम में घुस जाती हैं। और सीधे सिंगल बैड की तरफ चली जाती हैं। अनूप उनके पास वाला बैड लेने की सोचते हैं तो पता चलता है कि वह किसी ने ले रखा है। इसके बाद अनूप कहते हैं, तो मैं दूर हो गया, हम खुले में सोएंगे क्या? इतने में जैसलीन झट्ट से कहती हैं, तो आप कहा हो अभी, एक काम करो आप थोड़ा इंतजार करो, आपको पार्टनर मिल जाएगा कोई।

इस बात से ये साफ जाहिर हो रहा है कि कहीं न कहीं जैसलीन अनूप से दूरियां बनाने में लग गई हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा।