
bigg boss 12
'बिग बॅास 12' के पहले दिन ही कंटेस्टेंट्स के बीच हलचल देखने को मिल रही है। पर इन दिनों जो शो में सबसे ज्यादा चर्चा के विषय बना हुआ है वो हैं गजल गायक अनूप जलोटा। उनकी एन्ट्री पर सभी हैरान रह गए थे। हैरान करने की वजह थी उनकी 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड जसलीन। अनूप ने शो में आते ही इस बात का खुलासा किया कि वह जसलीन को डेट कर रहे हैं। दोनों पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में हैं।
जब सलमान सहित बाकी सभी लोगों को इस बात का पता चला तो वह हैरत में पड़ गए थे। अब दोनों शो में एन्ट्री ले चुके हैं। पर शो में घुसते ही जैसलीन के तेवर कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं।
हाल में वूट के एक अनकट वीडियो में इस बात को साफ तौर पर देखा जा सकता है। दरअसल हुआ ये कि जैसे ही जैसलीन और अनूप घर में घुसते हैं सभी दोनों को देख काफी खुश होते हैं। जैसलीन घर को देख काफी एक्साइटेड हो जाती हैं। इतने में वह पूछती हैं कि सभी बैड्स ले लिए गए हैं क्या। फिर वह बिना देर किए बैडरूम में घुस जाती हैं। और सीधे सिंगल बैड की तरफ चली जाती हैं। अनूप उनके पास वाला बैड लेने की सोचते हैं तो पता चलता है कि वह किसी ने ले रखा है। इसके बाद अनूप कहते हैं, तो मैं दूर हो गया, हम खुले में सोएंगे क्या? इतने में जैसलीन झट्ट से कहती हैं, तो आप कहा हो अभी, एक काम करो आप थोड़ा इंतजार करो, आपको पार्टनर मिल जाएगा कोई।
इस बात से ये साफ जाहिर हो रहा है कि कहीं न कहीं जैसलीन अनूप से दूरियां बनाने में लग गई हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा।
Published on:
19 Sept 2018 01:15 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
