
Jasleen Matharu pool video
मुंबई। बिग बॉस 12 में एक बार फिर जसलीन मथारू पूल में उतरीं। लेकिन इस बार उनके साथ नजर आए रोहित सुचांती। इस दौरान दोनों काफी रोमांटिक मूड में दिखे। दोनों ने कई बार एक-दूसरे को सपोर्ट किया तो बीच-बीच में जसलीन ने रोहित को टोका भी। इस पूल सीन के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब देखे जा रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस 12 के सभी प्रतिभागी पूल एरिया में बैठे नजर आते हैं। Bikini में जसलीन पूल में रोहित के साथ दिखाई देती हैं। हैप्पी क्लब के मेंबर्स रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर और सुरभि राणा पूल के बाहर बैठकर जसलीन और रोहित को रोमांटिक सीन री-क्रिएट करने को कहते हैं।
View this post on InstagramA post shared by BIGBOSS SEASON 12 (@bigboss_khabari) on
इस रोमांटिक सीन को शूट करने का नाटक किया जाता है। इसी बीच रोहित अपने दिल की बात जसलीन को बताता है। ऐसा करते समय रोहित जसलीन को हाथ पर किस देता है। जब भी रोहित जसलीन को छूने की कोशिश करता है जसलीन उसे टोक देती है। हालांकि 'वीरे दी वेडिंग' के 'तारीफां...' गाने को रिक्रिएट करते समय वह रोहित की बाहों में झूलती नजर आती हैं।
View this post on InstagramA post shared by BIGBOSS SEASON 12 (@bigboss_khabari) on
फैंस का मानना है कि अब जसलीन और रोहित एक-दूसरे से और रोमांटिक होते नजर आ सकते हैं। आने वाले एपिसोड्स में इनकी नजदीकिया बढ़ सकती हैं। दूसरी ओर जसलीन और अनूप जलोटा की जो रिलेशनशिप पहले दिखाई गई थी उस पर से परदा उठ चुका है। अनूप पहले ही बता चुके हैं कि उनका और जसलीन का रिश्ता मात्र गुरु-शिष्य का ही था।
Updated on:
22 Nov 2018 11:29 am
Published on:
22 Nov 2018 11:24 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
