
bigg boss 12 latest episode somi khan and shivashish chappal fight
कल से बिग बॉस 12 शुरू हो चुका है। शो के सभी कंटेस्टेंट्स में अभी से तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई है। घर में पहले ही दिन कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई का सिलसिला शुरू हो गया है। कल कॉमनर बनकर शो में आए सोमी खान और शिवाशीष मिश्रा के बीच बहस हो गई। पर बाद में पता चला यह लड़ाई असल में नहीं हुई थी। दोनों ने इसकी पहले से प्लानिंग की थी।
दरअसल, सोमी को शो में कुछ तड़का लाना था, इसलिए उन्होंने अपने दोस्त शिवाशीष के साथ झूठ में लड़ाई का नाटक किया। रात को सोने से पहले दोनों में एक चप्पल को लेकर बहस छिड़ गई। सोमी ने शिवाशीष से सवाल किया कि ये चप्पल ऐसे क्यों रखी है? ऐसे रखते हैं चप्पल? फिर बहस बढ़ने के बाद शिवाशीष ने सोमी को कहा, 'एक ही हाथ से बजेगा चाटा।' जिसके बाद बाकी घरवाले शिवाशीष से बात खत्म करने को लेकर गुजारिश करने लगे।
बाद में पता चला कि लड़ाई से पहले सोमी-सबा बाहर के एरिया में कहते दिखते हैं कि बहुत बोरिंग हो गया है। तो चलो नकली में लड़ाई करते हैं। अब सोमी और शिवाशीष के नकली लड़ाई का फंडा दर्शकों को कितना पसंद आया ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा। पर इस पूरे कांड का अब घरवालों को भी पता चल गया है कि ये लड़ाई नकली है।
ऐसे में लगता है कि पहली बार में ही सोमी-सबा घरवालों का निशाना बन जाएंगे। इस टास्क में मोडरेटर शिल्पा शिंदे और करण पटेल करेंगे।
Updated on:
18 Sept 2018 01:07 pm
Published on:
18 Sept 2018 01:02 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
