
bigg boss 12
'बिग बॉस 12' का आगाज काफी धमाकेदार तरीके से हुआ है। सलमान खान ने अपनी धुंआधार परफॉर्मेंस के साथ इस शो की शुरुआत की। इस बार की 'बिग बॉस' की थीम 'विचित्र जोड़ी' रखी गई है, जहां कई कॉमनर और सेलिब्रिटी जोड़ियां नजर आ रही हैं। वैसे इस बार का मुकाबला सिंगल्स और जोड़ियों के बीच में होगा। गौरतलब है कि जैसे ही टीवी पर बिग बॉस की वापसी होती हैं, टीआरपी की रेस में बाकी सारे प्रोग्राम पीछे छूट जाते हैं। हर कोई इसे दबंग खान का जादू कहता है। खास तौर पर जब वो प्रतियोगियों को शो पर डांट लगाते हैं तो पूरा देश उसे बड़े चाव से देखता है।
BIGG BOSS 12: ये जीएसटी इंस्पेक्टर लेने जा रहीं शो में हिस्सा, रोडीज में करे थे कई ड्रामे!
इन Contestants ने ली एंट्री
करनवीर बोहरा, दीपिका कक्कड़, सृष्टि रोडे समेत सभी कॉमनर जोड़ियों ने अपने जबरदस्त अंदाज के साथ घर में एंट्री ली। वहीं दूसरी ओर इस शो का पिछले कई हफ्तों से इंतजार कर रहे फैंस जहां टीवी पर अपनी नजरें गड़ाए हुए थे वहीं सोशल मीडिया के जरिए अपनी एक्साइटमेंट को जाहिर किया।
अनूप जलोटा की धमाकेदार एंट्री
इसके साथ ही मशहूर गायक अनूप जलोटा ने भी अपनी 28 साल की स्टूडेंट जसलीन मथारू के साथ शो में एंट्री की। यहां तक तो सब कुछ नार्मल था लेकिन जैसे ही शो में इस बात का खुलासा हुआ कि जसलीन मथारू सिर्फ उनकी स्टूडेंट ही नहीं बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड भी हैं। बस तब क्या था जैसे ही सलमान खान को पता चला कि 65 साल की उम्र में अनूप जलोटा रिलेशनशिप में हैं इस बात से दबंग खान की बोलती बंद हो गई और वो अनूप के पैर छूते दिखे।
Published on:
16 Sept 2018 10:55 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
