10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIGG BOSS 12: 65 की उम्र में 37 साल छोटी लड़की को डेट कर रहे हैं अनूप जलोटा,सलमान भी हुए दंग

करनवीर बोहरा, दीपिका कक्कड़, सृष्टि रोडे समेत सभी कॉमनर जोड़ियों ने अपने जबरदस्त एटीट्यूड के साथ घर में एंट्री ले ली है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Sep 16, 2018

bigg boss 12

bigg boss 12

'बिग बॉस 12' का आगाज काफी धमाकेदार तरीके से हुआ है। सलमान खान ने अपनी धुंआधार परफॉर्मेंस के साथ इस शो की शुरुआत की। इस बार की 'बिग बॉस' की थीम 'विचित्र जोड़ी' रखी गई है, जहां कई कॉमनर और सेलिब्रिटी जोड़ियां नजर आ रही हैं। वैसे इस बार का मुकाबला सिंगल्स और जोड़ियों के बीच में होगा। गौरतलब है कि जैसे ही टीवी पर बिग बॉस की वापसी होती हैं, टीआरपी की रेस में बाकी सारे प्रोग्राम पीछे छूट जाते हैं। हर कोई इसे दबंग खान का जादू कहता है। खास तौर पर जब वो प्रतियोगियों को शो पर डांट लगाते हैं तो पूरा देश उसे बड़े चाव से देखता है।

वीरे दी वेंडिंग' के वीरे सुमीत व्यास ने कर ली शादी, सामने आईं खास तस्वीरें...

BIGG BOSS 12: ये जीएसटी इंस्पेक्टर लेने जा रहीं शो में हिस्सा, रोडीज में करे थे कई ड्रामे!

इन Contestants ने ली एंट्री

करनवीर बोहरा, दीपिका कक्कड़, सृष्टि रोडे समेत सभी कॉमनर जोड़ियों ने अपने जबरदस्त अंदाज के साथ घर में एंट्री ली। वहीं दूसरी ओर इस शो का पिछले कई हफ्तों से इंतजार कर रहे फैंस जहां टीवी पर अपनी नजरें गड़ाए हुए थे वहीं सोशल मीडिया के जरिए अपनी एक्साइटमेंट को जाहिर किया।

प्रियंका ने कुछ इस अंदाज में मनाया निक का 26 वां जनमदिन, देखें खास तस्वीरें

BIGG BOSS 12: इस बार ये जनाब कॉमनर कंटेस्टटेंट बन करेंगे सबकी नाक में दम, पेशे से हैं इंजिनियर

अनूप जलोटा की धमाकेदार एंट्री

इसके साथ ही मशहूर गायक अनूप जलोटा ने भी अपनी 28 साल की स्टूडेंट जसलीन मथारू के साथ शो में एंट्री की। यहां तक तो सब कुछ नार्मल था लेकिन जैसे ही शो में इस बात का खुलासा हुआ कि जसलीन मथारू सिर्फ उनकी स्टूडेंट ही नहीं बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड भी हैं। बस तब क्या था जैसे ही सलमान खान को पता चला कि 65 साल की उम्र में अनूप जलोटा रिलेशनशिप में हैं इस बात से दबंग खान की बोलती बंद हो गई और वो अनूप के पैर छूते दिखे।

जब इस स्टार ने गुस्से में आकर रणबीर को जड़ा था जोरदार थप्पड़! पिता ऋषि के पास आकर मांगी थी माफी