26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch Video: तो क्या सबा है बिग बॉस की सबसे झगड़ालू कंटेस्टेंट!, अब भिड़ी इस सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट से

सबा और सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट सृष्टि एक दूसरे को अप्रत्यक्ष तरीके से जली-कटी सुनाती हुई नजर आईं

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Sep 20, 2018

Saba Khan

Saba Khan

टीवी का सबसे विवादित और पॉपुलर शो बिग बॉस शुरू होते ही सुर्खियों में आ गया है। शो शुरू होने के पहले ही दिन भजन सम्राट अनूप जलोटा 37 साल छोटी अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में आए। साथ ही घर के सदस्यों के बीच झगड़े भी शुरू हो गए, जिसके लिए बिग बॉस का घर फेमस है। इस बार बिग बॉस में खान बहनों का मजाक बनाया गया। यह बात घर के कुछ सदस्यों को अखर गई। इससे श्रीसंत भी भड़क गए। वहीं सबा खान कंटेस्टेंट सृष्टी रोडे से भिड़ गईं। इन दोनों के बीच तनाव बिग बॉस के कॉन्फ्रेंस टास्क के दौरान साफ नजर आया।

अप्रत्यक्ष तरीके से जली-कटी सुनाई:
सबा और सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट सृष्टि एक दूसरे को अप्रत्यक्ष तरीके से जली-कटी सुनाती हुई नजर आईं। इसके बाद जब बात ज्यादा बढ़ गई तो दोनों ने सीधे एक दूसरे पर शब्दों के तीखे बाण चलाना शुरू कर दिया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। एक प्रोमो वीडियो में दिखाई दिया कि इस झगड़े में कहीं न कहीं उनकी बहन भी पीछे हट रही हैं।

श्रीसंत और सोमी खान के बीच बढ़ा झगड़ा:
वहीं श्रीसंत और सोमी खान के बीच भी लड़ाई बढ़ती जा रही है। श्रीसंत घर छोड़ने की जिद पर अड़े हुए हैं। वहीं अन्य घरवाले उनको मनाने की कोशिशों में लगे हैं। सोमी और श्रीसंत के विवाद को लेकर दूसरे कंटेस्टेंट्स के बीच भी बहस शुरू हो गई है।

दीपक ठाकुर भी कूदे श्रीसंत और सोमी के विवाद में:
श्रीसंत और सोमी के झगड़े में दीपक ठाकुद भी कूद गए हैं। दीपक, सोमी पर निशाना साध रहे हैं। वहीं अन्य घरवाले दीपक को समझा रहे हैं कि वह श्रीसंत और सोमी के विवाद से दूर रहे। वहीं दीपक का कहना है कि जब श्रीसंत ने परवरिश की बात की, तो फिर सोमी ने भी तो यही बात बोली।