बिग बॉस (Bigg Boss 13) के घर के बेघर हुए अरहान ने खोले कई राज़ रश्मि (Rashami Desai) के साथ रिश्ते को लेकर अरहान ने कही बड़ी बात अरहान ने कहा- प्यार में दिक्कतें तो आती हैं
नई दिल्ली | रश्मि देसाई (Rashami Desai) और अरहान खान (Arhaan Khan) के रिश्तों को लेकर बिग बॉस के घर में कई तरह की बाते सामने आईं। अरहान को लेकर सलमान खान ने खुद घर के अंदर आकर कई खुलासे किए जिसके बाद रश्मि देसाई शॉक्ड हो गईं। अरहान की शादी और बच्चे का सच सुनकर रश्मि बुरी तरह से टूटी हुई भी नज़र आईं जिसके बाद उन्हें सबने सही फैसला लेने की सलाह दी। हालांकि उसके बाद वो फिर से अरहान के साथ टाइम स्पेंड करती हुईं दिखाई दीं। अब जब अरहान घर से बेघर हो चुके हैं तो उन्होंने कई खुलासे किए हैं।
अरहान खान ने रश्मि (Rashami Desai) से रिश्ते को लेकर कहा- सलमान शो में कह चुके हैं कि दोनों के बीच कुछ गलतफहमी थी जो दूर हो गई। मुझे नहीं लगता कि किसी को इस चीज पर कोई बढ़ावा देने की जरूरत थी। उन्होंने आगे कहा- कई चीजें ऐसी होती हैं जो निजी ही रहे तो ज्यादा सही हो। कुछ चीजों को हम लोग इस तरह से सबके सामने नहीं लाना चाहते थे। साथ ही अरहान (Arhaan Khan) ने कहा कि इस शो से उनके और रश्मि के बीच गलतफहमी ने दोनों का रिश्ता और मज़बूत किया है। उन्होंने पहले से ज्यादा अब रिश्ते को मजबूत बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि वो प्यार ही क्या जिसमें दिक्कतें न आएं।
बता दें कि रश्मि (Rashami Desai) ने अरहान (Arhaan Khan) को शो में प्रपोज़ कर दिया था उसके बाद उनका सच सलमान खान (Salman Khan) ने बताया था। अरहान की शादी और बच्चे का सच सामने आने के बाद काम्या पंजाबी ने रश्मि को सही फैसला लेने को कहा था। यहां तक कि रश्मि के भाई ने भी उन्हें सलाह दी थी। हिना खान ने भी उनके कान में उन्हें इशारा किया था।