18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा ने बताई अपने ट्विटर अकाउंट की ऑफिशियल डिटेल, बाकी सबको बताया फेक

टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) का ओरिजनल ट्विटर अकाउंट आया सामने पहले से चल रहे अकाउंट्स को फर्जी करार दिया कहा- अपने ऑफिशियल अकाउंट से बात करने के लिए खुश हूं

less than 1 minute read
Google source verification
monisha-mahira-sharma.jpg

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) वैसे तो पारस छाबड़ा को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं लेकिन इस बार बात सिर्फ उनसे जुड़ी हुई है जो फैंस को बेहद हैरान कर सकती है। माहिरा ने खुलासा किया है कि अभी तक ट्विटर (Twitter) पर उनके नाम से जितने भी अकाउंट्स चल रहे थे वो सभी फेक हैं। उन्होंने कहा कि अब मेरे ऑफिशियल अकाउंट पर आप मुझे फॉलो कर सकते हैं। अब तक जो भी अकाउंट मेरे नाम से चल रहे हैं वो सभी फर्जी हैं।

माहिरा शर्मा के इस खुलासे के बाद फैंस काफी हैरान हैं। जाहिर है कि माहिरा का जो पिछला अकाउंट चल रहा था वो उनके किसी फैन ने ही बनाया होगा लेकिन उसको जिस तरह से चलाया जा रहा है उससे यही लग रहा था कि वो खुद माहिरा ही हैं। खैर अब माहिरा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट की डिटेल दे दी है। माहिरा ने बताया कि '@_mahirasharma' ये उनका ट्विटर अकाउंट है जहां पर फैंस उनसे बात कर सकेंगे। उन्होंने बाकी सभी अकाउंट जो उनके नाम से चल रहे हैं उसे फैंस के द्वारा बना हुआ बताया।

बता दें कि '@mahirasharma_' अकाउंट को माहिरा का ऑफिशियल अकाउंट माना जा रहा था लेकिन अब खुद एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा कर दिया है। आजकल माहिरा अपने घर पर फैमिली के साथ टाइम बिता रही हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले वो पारस छाबड़ा के साथ जरूरतमंद लोगों को खाना बांटती हुई दिखाई दी थीं। इससे पहले पारस के साथ उनका गाना बारिश भी आया था जो काफी पसंद किया गया। पारस और माहिरा की केमेस्ट्री फैंस को काफी अच्छी लगती है। उनके किसी फैन ने कुछ दिनों पहले दोनों की शादी का फेक कार्ड भी वायरल कर दिया था।