
नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13'अभी शुरू भी नही हुआ है कि इस शो से जुड़ी खबरें बाहर आने लगी हैं। इनमें तो कुछ खबरे ऐसी भी है जो प्रशंसकों के उत्साह को दोगुना कर देगी। शो में एंट्री लेने वाले दो कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा हो चुका है। इस बीच एक ऐसी खबर ने सबका ध्यान इस ओर खीच लिया है कि इस शो में आने वाला ऐसा कौन सा कंटेस्टेंट है जो गोविंदा की भांजी को डेट कर रहा हैं। खास बात यह है कि इस शो में एक और टीवी की बहू के बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने की खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि टीवी की इस चर्चित बहू के साथ गोविंदा की भांजी के ब्वॉयफ्रेंड का भी नाम जुड़ चुका है। हांलााकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा अभी नही हुआ है।
'बिग बॉस 13' में जिन दो कंटेस्टेंट का आना तय है वह सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना भट्टाचार्य हैं। इन दोनों कंटेस्टेंट का प्रोमो भी सामने आ गया है। खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ गोविंदा की भांजी आरती सिंह को बीते दो महीने से डेट कर रहे हैं। आरती सिंह मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा अभिषेक की बहन हैं।
माना जाता है कि सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और एक साथ ही रहकर समय बिताना पसंद करते हैं। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान आरती सिंह सिद्धार्थ शुक्ला को डेट करने की खबरों से इनकार कर चुकी हैं।
आरती सिंह का इससे पहले अयाज खान के साथ भी नाम जुड़ चुका है सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने एक साथ टीवी सीरियल 'दिल से दिल तक' में काम किया। खबरों की मानें तो रश्मि देसाई भी 'बिग बॉस का 13' में नजर आ सकती हैं।
जानकारी के लिये बता दें, आरती सिंह काफी सीरियल में काम करके अपनी खास जगह बना चुकी है इन्होनें अपने करियर की शुरुआत साल 2007 से 'मायका' सीरियल से की थी। इसके बाद 'गृहस्थी', 'थोड़ा है थोड़े की जरूरत है', 'परिचय', 'उतरन', 'देवों के देव महादेव', 'सुसराल सिमर का' और 'वारिस' में नजर आईं।
Updated on:
25 Sept 2019 10:21 am
Published on:
25 Sept 2019 10:20 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
