
नई दिल्ली। बिग बॉस 13'अब ज्यों ज्यों आगे बढ़ रहा है दर्शकों के लिए और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है टास्क जितने कठिन होते जा रहे है। उतनी ही कंटेस्टेंट के बीच लड़ाइयां शुरू हो गई है। बीबी हॉस्पिटल टास्क के खत्म होने के बाद किसी एक लड़की को घर की क्वीन का खिताब मिलना था। जिसका फैसला घरवालों को आपसी सहमति से लेना था। सभी घरवालों ने आपसी सहमति से देवोलीना भट्टाचार्य का नाम आगे किया। जो शेफाली बग्गा को मंजूर नही था। उसने इस फैसले का विरोध किया। जिसके चलते यह यह रद्द हो गया। क्वीन का खिताब किसी को नहीं मिला फिर क्या था इसके बाद टीवी की गोपी बहू और शेफाली बग्गा के बीच जमकर झगड़ा हुआ।
जैसे ही 'बिग बॉस' ने यह एलान किया कि आपसी सहमति ना होने के चलते इस टास्क को रद्द किया जाता है वैसे ही घर के सारे लोग शेफाली बग्गा पर भड़क उठे। इसके बाद देवोलीना आरती सिंह से कहती हैं कि 'शेफाली चालाक लोमड़ी है।' देवोलीना के यह कहते ही शेफाली वहां आ जाती हैं और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो जाती है।
बीचबचाव करने घर के कई सदस्य आते हैं और दोनों को झगड़ा करने से रोकते हैं। तभी देवोलीना चीखते चिल्लाते हुए रोने लगती हैं तब रश्मि उन्हें चुप कराती हैं। सभी लड़कियां जहां शेफाली के खिलाफ है तो वहीं शहनाज शेफाली के निकट होकर बताती है कि पता नहीं तुम मुझे ठीक क्यों लग रही हो। झगड़े के कुछ देर बाद कोएना मित्रा शेफाली को समझाने की कोशिश करती हैं लेकिन शेफाली अपने फैसले को सही ठहराती हैं। तभी कोएना कहती हैं इस तरह से तो तुम कोई भी टास्क नहीं खेल पाओगी।
इससे पहले शेफाली सिद्धार्थ शुक्ला का भी झगड़ा होता है। शेफाली टास्क में सिद्धार्थ को ऐसा कमेंट कर देती हैं जिसके बाद दोनों की बहस शुरू हो जाती है। बढ़ती लड़ाई में शेफाली सिद्धार्थ को ये तक बोल देती हैं कि आप अपनी हद में रहें, आप होते कौन हैं मुझे मेरी हद बताने वाले। वहीं जवाब में सिद्धार्थ बोलते हैं- तुम हमसे ऐसे कैसे बात कर सकते हो।'
इस पर शेफाली कहती हैं- 'इधर उधर निठल्ला घूमता रहता है, बकवास कर रहा है, मैं तेरे से डरती हूं क्या'। शेफाली के एक शब्द को सिद्धार्थ गाली समझ लेते हैं और ज्यादा भड़क जाते हैं। इसके बाद दोनों की बहस और तेज हो जाती है
Updated on:
04 Oct 2019 12:44 pm
Published on:
04 Oct 2019 12:43 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
