1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 13: मल्लिका शेरावत ने किया फ्लर्ट तो शर्म से लाल हो गए सलमान खान

Bigg Boss 13 मल्लिका शेरावत(Mallika Sherawat ) आई नजर मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat ) ने पकड़ लिया सलमान खान का हाथ

2 min read
Google source verification
salman_khan.jpg

नई दिल्ली। Bigg Boss 13 में इस बार हफ्ते का वीकेंड का वार काफी तगड़ रहा। जहां एक तरफ रश्मि देसाई (Rashami Desai )और सिद्धार्थ शुक्ला(Siddharth Shukla ) के बीच हुई लड़ाई ने गंभीर माहौल बनाया, तो वहीं मल्लिका शेरावत ने शो में आकर ग्लैमरस का जलबा बिखेर दिया। मल्लिका (Mallika Sherawat ) ने Bigg Boss 13 में आकर घरवलों और सलमान खान के साथ खूब मस्ती की। शो नें अपने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मल्लिका सलमान के साथ 'जलेबी बाई' गाने पर डांस करती हैं। इसके बाद मल्लिका, सलमान को टास्क देती हैं और उनसे अपनी तारीफ करने को कहती हैं। सलमान फिर उनकी तारीफ में कहते हैं कि वो स्टनिंग, खूबसूरत और फन लविंग हैं।

मल्लिका अपनी हॉट अदाओं से सलमान को फ्लर्ट करते हुए उनका हाथ अपने हाथों में लेकर आंखों में देखते हुए 3 शब्द बोलने को कहती हैं। सलमान देखते हैं और कहते हैं, 'हाथ छोड़िए न...'।बिग बॉस शो में मल्लिका ये अंदाज फैन्स को काफी एंटरटेनिंग लग रहा है।

सलमान खान ने मल्लिका शेरावत से क्या कहा?

शो ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मल्लिका शेरावत सलमान खान के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में मल्लिका का फेमस सॉन्ग जलेबी बाई चल रहा है। मल्लिका के फ्लर्ट करने पर सलमान खान काफी शर्माते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद सलमान खान भी अपने मजाकिया अंदाज में मल्लिका से कहते हैं- आप इतनी हॉट हैं कि एसी में भी हॉट लग रहा है। सलमान खान के ऐसा कहने पर मल्लिका भी शर्माने लगती हैं। इसके बाद मल्लिका, सलमान खान के साथ गेम भी खेलती हैं।

बता दें कि सलमान खान से पहले मल्लिका बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के साथ खूब एन्जॉय करती हुई नजर आईं। मल्लिका ने सभी घरवालों को इंटरेस्टिंग टास्क दिए और उनके साथ डांस भी किया। लड़ाई-झगड़ों के बीच बिग बॉस में मल्लिका के आने से घर का माहौल काफी पॉजिटिव दिखाई दिया।