25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा की विग आई सामने, सिर से गिरते-गिरते बची.. Video Viral

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के पारस छाबड़ा का वीडियो हुआ वायरल पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) लगाते हैं विग वीडियो में विग संभालते हुए आए नज़र

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Dec 02, 2019

paras.jpg

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की इस बार लगातार किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। साथ ही इस बार शो की टीआरपी देखते हुए मेकर्स ने इसे लगभग एक महीने और बढ़ाने का फैसला लिया है। बिग बॉस में ऐसा दूसरी बार हो रहा है। शो के कुछ कंटेस्टेंट्स लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर पारस छाबड़ा अक्सर अपनी लड़ाई और रोमांस को लेकर लाइमलाइट बंटोरते रहते हैं। ऐसे में हैंडसम डूड दिखने वाले पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) का हाल ही में ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख सब हैरान होकर बैठे हैं।

Bigg Boss 13 के घर से क्या बाहर हो जाएंगे ये कंटेस्टेंट्स? इन पर मंडरा रहा है खतरा!

यू्ं तो पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) को ऑडियंस खूब पसंद करती है। साथ ही बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर के अंदर फीमेल कंटेस्टेंट्स भी पारस पर फिदा रहती हैं। लेकिन हाल ही में पारस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने बालों की विग संभाल रहे हैं। हालांकि पारस को बिग बॉस के घर के अंदर इस बात को लेकर कई बार किसी ना किसी ने बोला है लेकिन पारस हमेशा इस बात से इंकार करते आए हैं कि वो विग लगाते हैं। असीम रियाज़ (Asim Riaz) और शेफाली जरीवाला (Shefali Zariwala) उन्हें लड़ाई होने पर गंजा बोल चुके हैं।

पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) का इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद ये तो सच हो गया कि वो विग लगाते हैं। जो वीडियो सामने आया है वो किसी टास्क के दौरान का है। जिसमें पारस, विशाल और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) दिखाई दे रहे हैं। पारस और विशआल नीचे गिरते हैं इसी दौरान उनकी विग भी हिल जाती है। पारस विग को छट से पकड़ लेते हैं लेकिन समझ आ जाता है कि उन्होंने विग पहनी है। हालांकि कई ट्विटर यूजर्स इसे काफी फनी भी बता रहे हैं। वो कह रहे हैं कि पारस को फिजिकल टास्क से दूर ही रहना चाहिए।