
नई दिल्ली | छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में लड़ाई झगड़ा और रोमांस का तड़का जारी है। शो में अलग-अलग कंटेस्टेंट कपल बनते हुए नजर आते हैं। हर कोई शो जीतने के लिए संभव प्रयास कर रहा है। हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) के बीच रोमांस देखकर फैंस हैरान हो गए। अब पारस (Paras Chhabra) और शहनाज (Shehnaaz Gill) के बीच भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है।
शो पर हाल ही में कॉलेज टास्क हुआ जिसमें शहनाज सबको अंग्रेजी सिखाती हुई नजर आ रही हैं। इस टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला स्टूडेंट बने। इसी बातचीत में शहनाज गिल पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) से लव ट्राएंगल के बारे में पूछती हैं। इस पर पारस जवाब देते हैं और कहते हैं- तुम, मैं और सिद्धार्थ सर मिलकर एक लव ट्राएंगल बनाते हैं। जब तुम सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) सर के साथ होती हो तो मेरे तन बदन में आग लग जाती है। इस बात पर शहनाज बहुत खुश हो जाती हैं। इसके बाद पारस शहनाज से कहते हैं- I love you
बता दें कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की टीआरपी आजकल बहुत अच्छी चल रही है। शो टाप 10 की लिस्ट में शामिल है। इसी को देखकर मेकर्स ने इसे 4 हफ्ते और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इसके बाद ये भी खबर आई थी कि सलमान खान फिल्म राधे के चलते बतौर होस्ट नहीं रह पाएंगे। लेकिन फिर खबर आई कि सलमान खान (Salman Khan) को हर एक एपिसोड के लिए मेकर्स ने 2 करोड़ रुपये एक्स्ट्रा देने की बात कही है। अब देखना ये होगा कि सलमान इस पर क्या फैसला लेते हैं।
Published on:
26 Nov 2019 06:58 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
