
नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में रश्मि देसाई (Rashami Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है। इसी वजह से दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला पर कई तरह के आरोप लगाए इसके बाद सिद्धार्थ को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बोलना शुरू कर दिया। रश्मि को लेकर सिद्धार्थ ने काफी कुछ बोला। वहीं रश्मि डरी हुईं दिखाई दीं और अरहान खान से चुप रहने को बोलने लगीं। इसके अलावा घर में रश्मि देसाई की दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने एंट्री की तो उन्होंने भी अपनी दोस्त की क्लास लगा दी।
View this post on InstagramTomorrow's precap ! . Arhaan Khan eviction make #RASHAMIDESAI a weak person again ?? & new year dhamaka will happen tomorrow in biggboss house #Sidharthshukla #ASIMRIAZ . Follow @biggboss_.tv For more updates & videos . . Bigg Boss s 13 - everyday 10:30 pm ! On weekends - 9 pm #sidharthshukla #sidnaaz #shenaazgill #rashmidesai #asimriaz #paraschabra #vikasgupta #salmankhan #bb13
A post shared by BIG BOSS 🤘 (@bigboss13official___) on
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने रश्मि देसाई (Rashami Desai) पर खूब गुस्सा निकाला। अब शो की तरफ से एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अरहान खान के सामने बैठकर रो रही हैं। रश्मि अरहान से कहती हैं- जो भी हो रहा है वह सही नहीं है। अब मैं क्या करूं। मैं बहुत थकान महसूस कर रही हूं। अब थक चुकी हूं मैं यहां। मैं जाना चाहती हूं। अरहान खान (Arhaan Khan) रश्मि को चुप कराने की कोशिश करते हैं लेकिन वो लगातार रोती हुईं दिखाई देती हैं।
View this post on InstagramA post shared by 🥀عاصم ریاض🥀 (@asimaarmy) on
रश्मि देसाई (Rashami Desai) को इस हालत में देखकर अरहान खान उन्हें गले लगा लेते हैं और समझाते हैं। बता दें कि अरहान अब शो से बाहर हो चुके हैं ऐसे में रश्मि देसाई बिल्कुल अकेला महसूस कर रही हैं। अरहान खान ने बाहर आने के बाद कई खुलासे किए हैं। उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का रश्मि पर कमेंट करने को लेकर गलत बताया है।
Published on:
31 Dec 2019 03:25 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
