26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 13: सलमान खान ने लगाई घरवालों को लताड़, रश्मि से कहा- आप बाहर जाइए

सलमान खान (Salman Khan) ने लगाई घरवालों को फटकार सिद्धार्थ और रश्मि को लताड़ा रश्मि देसाई (Rashami Desai) को बाहर जाने को कहा

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jan 04, 2020

rashami_salman_khan.jpg

rashami Desai and Salman Khan

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में हर रोज़ नया मोड़ देखने को मिलता है। कभी लड़ाई तो कभी रोमांस और फिर दुश्मन भी यहां दोस्त बन जाते हैं। बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा प्रतिभागियों पर फिर फूट पड़ा है। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान रश्मि देसाई (Rashami Desai) सहित कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए नज़र आएंगे।

श्रीदेवी की मौत का असली कारण आया सामने, आखिरी समय से बह रहा था चेहरे से खून.. पुराने दावे निकले झूठे

View this post on Instagram

Tomorrow's precap ! . . Follow @biggbossjassos For more updates & videos . . Bigg Boss s 13 - everyday 10:30 pm ! On weekends - 9 pm ! . #arshikhan #shoaibibrahim #vikasgupta #mtv #trending #katrinakaif #tiktok #hinakhan #priyanksharma #dipikakakar #kkk9 #jasminbhasin #zainimam #karanpatel #SalmanKhan #rohitshetty #adityanarayan #nachbaliye #devoleenabhattacharjee #khatronkekhiladi #bhartisingh #tiktokindia #naagin #khatronkekhiladi10

A post shared by BIGG BOSS JASSOS 🕵️‍♂️👁️ (@biggbossjassos) on

बिग बॉस (Bigg Boss 13) के बार-बार हिदायतों के भी कंटेस्टेंट्स की बदतमीजियां कम नहीं हो रही हैं इसीलिए सलमान खान (Salman Khan) इस बार फिर से सभी को खूब लताड़ लगाएंगे। शो के द्वारा जो वीडियो रिलीज़ किया गया है उसमें सामने आया है कि सलमान सबसे पहले असीम रियाज को सिद्धार्थ के स्वर्गीय पिता पर कमेंट करने के लिए जमकर उनकी क्लास लगाएंगे। इसके बाद वो सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को भी उनके ओवर एग्रेसिव बिहेवियर और गालियों के लिए खूब फटकार लगाएंगे।

अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा करने वाली महिला ने दिया सबूत, कोर्ट ने सिंगर पर उठाया बड़ा कदम!

सलमान खान (Salman Khan) इस बार सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) और असीम (Asim Riyaz) पर ही नहीं रुकेंगे, बल्कि वो रश्मि देसाई की भी क्लास लेंगे। वो रश्मि (Rashami Desai) से गुस्से में कहेंगे कि आप कैमरा मैन को ताने मार रही हो। आपको अगर ऐसा लग रहा है कि हम आपको शो में नीचा दिखा रहे हैं और आपकी इमेज नेगेटिवली दिखाने की कोशिश कर रहे हैं तो आप अभी इस घर से बाहर जा सकती हैं। यहां तक कि सलमान ये भी कह देते हैं कि बिग बॉस दरवाज़ा खोल दें। बता दें कि इस बार वीकेंड का वार में अजय देवगन और काजोल पहुंचेंगे और ढेर सारी मस्ती भी देखने को मिलेगी।