
rashami Desai and Salman Khan
नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में हर रोज़ नया मोड़ देखने को मिलता है। कभी लड़ाई तो कभी रोमांस और फिर दुश्मन भी यहां दोस्त बन जाते हैं। बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा प्रतिभागियों पर फिर फूट पड़ा है। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान रश्मि देसाई (Rashami Desai) सहित कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए नज़र आएंगे।
View this post on InstagramTomorrow's precap ! . . Follow @biggbossjassos For more updates & videos . . Bigg Boss s 13 - everyday 10:30 pm ! On weekends - 9 pm ! . #arshikhan #shoaibibrahim #vikasgupta #mtv #trending #katrinakaif #tiktok #hinakhan #priyanksharma #dipikakakar #kkk9 #jasminbhasin #zainimam #karanpatel #SalmanKhan #rohitshetty #adityanarayan #nachbaliye #devoleenabhattacharjee #khatronkekhiladi #bhartisingh #tiktokindia #naagin #khatronkekhiladi10
A post shared by BIGG BOSS JASSOS 🕵️♂️👁️ (@biggbossjassos) on
बिग बॉस (Bigg Boss 13) के बार-बार हिदायतों के भी कंटेस्टेंट्स की बदतमीजियां कम नहीं हो रही हैं इसीलिए सलमान खान (Salman Khan) इस बार फिर से सभी को खूब लताड़ लगाएंगे। शो के द्वारा जो वीडियो रिलीज़ किया गया है उसमें सामने आया है कि सलमान सबसे पहले असीम रियाज को सिद्धार्थ के स्वर्गीय पिता पर कमेंट करने के लिए जमकर उनकी क्लास लगाएंगे। इसके बाद वो सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को भी उनके ओवर एग्रेसिव बिहेवियर और गालियों के लिए खूब फटकार लगाएंगे।
सलमान खान (Salman Khan) इस बार सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) और असीम (Asim Riyaz) पर ही नहीं रुकेंगे, बल्कि वो रश्मि देसाई की भी क्लास लेंगे। वो रश्मि (Rashami Desai) से गुस्से में कहेंगे कि आप कैमरा मैन को ताने मार रही हो। आपको अगर ऐसा लग रहा है कि हम आपको शो में नीचा दिखा रहे हैं और आपकी इमेज नेगेटिवली दिखाने की कोशिश कर रहे हैं तो आप अभी इस घर से बाहर जा सकती हैं। यहां तक कि सलमान ये भी कह देते हैं कि बिग बॉस दरवाज़ा खोल दें। बता दें कि इस बार वीकेंड का वार में अजय देवगन और काजोल पहुंचेंगे और ढेर सारी मस्ती भी देखने को मिलेगी।
Published on:
04 Jan 2020 03:25 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
