
नई दिल्ली | बिग बॉस 13 को लेकर इन दिनों अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं। घर में आए दिन किसी न किसी वजह से कंटेस्टेंट्स ड्रामा क्रिएट करते रहते हैं। यही ड्रामा इस बार ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है। शो की टीआरपी टॉप पर चल रही है। इसीलिए मेकर्स शो को आगे बढ़ाने का फैसला ले चुके हैं। हाल ही में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) को लेकर खबर आई थी कि वो फिल्म राधे को लेकर शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे। लेकिन फिर खबर आई कि उन्हें मेकर्स ने ज्यादा फीस देने का वादा कर मना लिया है। अब ये खबर फिर से खारिज होती दिख रही है।
View this post on InstagramGRAND FINALE on February 16 As per the buzz, Host Salman Khan , who has his dates packed for the shooting schedule of Radhe, might opt-out. Choreographer-filmmaker Farah Khan will most likely step into his shoes for the remaining period. #BB13 #Biggboss13 #biggbosskhabri
A post shared by Biggbosskhabri ⚡ (@biggbosskhabri) on
दरअसल, सलमान खान (Salman Khan) शो के बढ़ाने से खुश नहीं हैं। साथ ही फिल्म राधे को उन्होंने प्रायोरिटी पर रखा है, वो फिल्म के लिए डेट्स पहले से ही फिक्स कर चुके हैं। इसीलिए सुत्रों के मुताबिक, सलमान किसी भी हालत में बिग बॉस शो होस्ट नहीं कर पाएंगे। इसका इशारा उन्होंने रिसेन्ट में आया बिग बॉस के एक एपिसोड में दे दिया है। सलमान के ऐसा कहने के बाद हिंदुस्तानी भाउ सहित बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के सभी कंटेस्टेंट्स काफी मायूस हो गए थे। बिग बॉस के एक फैन पेज पर एक पोस्ट इस खबर पर मुहर लगाता है कि सलमान बिग बॉस का बढ़ा हुआ शो होस्ट नहीं करेंगे।
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की जगह उनकी अच्छी दोस्त और फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान के होस्ट करने की चर्चा है। इससे पहले भी जब एक बार सलमान खान शो नहीं होस्ट कर पाए थे तो फराह खान ने ही होस्ट किया था। बाकी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि बिग बॉस 13 में सलमान खान दिखेंगे या फिर फराह खान।
Published on:
02 Dec 2019 05:39 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
