25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस 13: शेफाली जरीवाला नहीं करना चाहतीं देबोलीना के साथ बेड शेयर, बताई यह चौंकाने वाली वजह

बता दें कि शेफाली जरीवाला भी बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
shefali jariwala

shefali jariwala

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में अब ड्रामे का डोज डबल होने वाला है। अब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्रीज होने वाली हैं। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद शो में ड्रामा बढ़ जाएगा। बता दें कि शेफाली जरीवाला भी बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में शेफाली घर की दूसरी कंटेस्टेंट देबोलीना पर भड़कती नजर आईं।

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला ने घर में एंट्री से पहले सलमान खान से कहा कि उन्हें देबोलीना भट्टाचार्जी से डर लगता है। उन्होंने कहा कि वह अब तक देबोलीना का गेम समझ नही पाई हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि वह कभी भी उनके साथ बेड शेयर नहीं करना चाहती हैं। दरअसल, शेफाली को लगता है कि अगर वो एक बेड पर सोएंगी तो देवोलीना उनपर हमला कर सकती हैं।

एक अन्य वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को भी देबोलीना से डर लगता है। अरहान खान को भी देवोलीना से डर लगता है। एक इंटरव्यू में अरहान ने कहा,'मैं तो डर रहा हूंं। पता नहीं कब उठकर देवोलीना मुझ पर मीटू का आरोप लगा दे। डर—डर के खेलना पड़ेगा क्योंकि पता नहीं देवोलीना कभी भी वुमन कार्ड प्ले करके मीटू की बात कर सकती है।'