
नई दिल्ली। बिग बॉस 13 का शो अब बंद हो चुका है। लेकिन दर्शकों की इसकी कमी को दूर करने के लिये चैनल जल्द ही एक शो लेकर आ रहा है जिसमें बिग बॉस के 2कंटेस्टेंट दर्शकों का मनोरंजन करेगें। शहनाज गिल(Shahnaz GIill) और पारस छाबड़ा(Paras Chhabra) अब आने वाले नए शो 'मुझसे शादी करोगे' (Mujhe Shaadi Karoge)की शूटिंग शुरू कर रहे हैं । 17 फरवरी से ये शो टेलिकास्ट हो गया । अब दोनों कंटेस्टेंट अपनी शादी के लिए अपने पार्टनर का तलाश करने लगे है लेकिन तैयारियां शुरू होने के बाद भी शहनाज(Shahnaz) का दिल अभी भी सिद्धार्थ शुक्ला(Siddharth Shukla) के साथ ही लगा हुआ है । घर से बाहर आने के बाद शहनाज(Shahnaz) का पहला इंटरव्यू सामने आया है ।
घर के अंदर शहनाज और सिद्धार्थ के बीच के झगड़े और रोमांस हर किसी ने देखा। शहनाज नें इस घऱ में कई जगह पर अपने प्यार को स्वीकार भी किया था। लेकिन सिद्धार्थ की ओर से ऐसा कोई रिस्पॉस नही मिला। लेकिन घऱ के बाहर आने के बाद शहनाज ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने प्यार का इजहार खुले आम करके सबको हैरान कर दिया है उनसे जब सिद्धार्थ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं सिद्धार्थ से प्यार करती हूं। इस रिश्ते को कितना आगे बढ़ाना है, यह उन पर निर्भर करता है।'
View this post on InstagramA post shared by MUJHSE SHADI KAROGE (@mujhseshadikarogeofficial) on
'बिग बॉस के घर में बैसे तो एकतरफा ही प्यार देखने को मिला है। इसलिये शहनाज ने अपनी ही भावनाओं को उजागर करके कहा है कि अगर सिद्धार्थ (Siddharth Shukla) इस रिश्ते को बिग बॉस के बाहर भी जारी रखना चाहेंगे, तो मुझे कोई समस्या नहीं है।'
Published on:
18 Feb 2020 11:11 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
