12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

bigg boss 13: शहनाज गिल ने सभी कंटेस्टेंट्स संग लिए पंगे, हिंदुस्तानी भाऊ ने लिया आड़े हाथों कहा- पंजाब की राखी सावंत है तू…

सना ने कई कंटेस्टेंट्स से पंगे भी ले लिए हैं। हाल में सना की शेफाली जरीवाला से भी तू तू मैं मैं हो गई। इस बीच सना को पंजाब की राखी सावंत कह दिया गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 08, 2019

bigg boss 13: शहनाज गिल ने सभी कंटेस्टेंट्स संग लिए पंगे, हिंदुस्तानी भाऊ ने लिया आड़े हाथों कहा- पंजाब की राखी सावंत है तू...

bigg boss 13: शहनाज गिल ने सभी कंटेस्टेंट्स संग लिए पंगे, हिंदुस्तानी भाऊ ने लिया आड़े हाथों कहा- पंजाब की राखी सावंत है तू...

'बिग बॅास 13' ( bigg boss 13 ) रिएलिटी शो में आए दिन ट्विटस्ट और टर्नस देखने को मिलते हैं। कंटेस्टेंट सना ( शहनाज गिल ) ( Shehnaz Kaur Gill ) अपनी क्यूटनेस से जहां सबका दिल जीत रही हैं। लेकिन सना ने कई कंटेस्टेंट्स से पंगे भी ले लिए हैं। हाल में सना की शेफाली जरीवाला से भी तू तू मैं मैं हो गई। इस बीच सना को पंजाब की राखी सावंत कह दिया गया।

जी हां, शो में भाऊ और सना की आपस में बातचीत हो रही थी। ये कॉन्वर्जेशन हिमांशी और सना की लड़ाई को लेकर थी। सना ने इस बीच भाऊ से ऊंची आवाज में बात की तो भाऊ को ये काफी अजीब लगा। फिर क्या भाऊ चिड़ गए। सना ने भाऊ को बताया कि शेफाली ने उन्हें ‘पंजाब की राखी सावंत कहा, ये वर्डिंग कहां से आ रही है मैं जानती हूं।’ सना यहां कह रही थीं कि शेफाली को हिमांशी ने ये सिखाया है।

इस पर भाऊ ने कहा कि ऐसा नहीं है वह गलत समझ रही हैं। उल्टा उन्होंने मैटर साफ करने की कोशिश की। लेकिन सना ने भाऊ की बात ध्यान से नहीं सुनी। हिंदुस्तानी भाऊ यहां सना को समझाने की कोशिश कर रहे थे कि वह अपनी ही बात से पलट जाती हैं। लेकिन सना को उनकी बात समझ नहीं आई। भाऊ ने सना (शहनाज गिल) से कहा- तेरे को याद नहीं रहता कि तू क्या कहती है। इस पर सना भड़कते हुए कहती हैं कि आप या तो मेरे को बताओ।

सना यहां हिमांशी के बारे में बात करते कहती हैं कि हिमांशी क्यों रोई थी कयोंकि उन्होंने तो किसी को भी प्रोवोक नहीं किया था। भाऊ ने सना को बताया था कि जब सना हिमांशी के पास से गुजरी थीं तो उन्होंने कुछ टॉन्ट कसा था जिसके बाद हिमांशी रोने लगी थीं। इसी बारे में सना भाऊ से ऊंची आवाज में पूछने लगती हैं। भाऊ का मूड़ वहीं खराब हो जाता है।